Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सोशल मीडिया पर दिख रही कोई वीडियो असली है या नकली ये आप ऐसे पता कर सकते हैं
फेक वीडियो का चलन तेजी से सोशल मीडिया पर बढ़ रहा है. कोई भी आज कुछ भी उठाकर अपलोड कर देता है और लोग उसे सच मानने लगते हैं.आज हम आपको ये बताने वाले हैं कि आप कैसे अपने मोबाइल से किसी वीडियो या फोटो के बारे में ये जान सकते हैं कि ये असली है या नहीं. ये जानने तरीका एकदम आसान है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिवर्स इमेज सर्च: कोई वीडियो असली है या नहीं ये जानने के लिए सबसे पहले आप रिवर्स इमेज सर्च को ट्राई करें. इसके लिए वीडियो का स्क्रीनशॉट लें और गूगल पर दिख रहे कैमरा आइकॉन पर क्लिक कर फोटो को अपलोड करें. अगर आपके पास फोटो का यूआरएल है तो आप उसे भी पेस्ट कर सकते हैं. अगर वीडियो या फोटो गलत होगी तो आपको ये पता लग जाएगा कि ये किस घटना से जुडी है और कब इंटरनेट पर अपलोड हुई थी.
अगर गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो आप Yandex का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
InVid Chrome extension: एकऔर यूजफुल टूल इनविड क्रोम एक्सटेंशन है जो आपको वीडियो से कई स्क्रीनग्रैब या कीफ्रेम देता है. इसकी मदद से आप रिवर्स इमेज सर्च चला सकते हैं.
रिवर्स इमेज सर्च के जरिए अगर आपको वीडियो का कॉन्टेक्स्ट पता लग जाएगा कि ये कब और किस विषय पर अपलोड की गई थी. अगर वीडियो कहीं और भी पोस्टेड है तो उसकी जानकारी देखें और ओरिजिन, लोकेशन या डेट के बारे में पता करें.
Keyword : एक बार जब आपको वीडियो के स्थान के बारे में पता लग जाए तो आप Google कीवर्ड सर्च का उपयोग करें और प्रासंगिक विश्वसनीय मीडिया रिपोर्टों की जांच करें जो स्थान की पुष्टि करती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -