कहीं हैक तो नहीं हो गया आपका इंस्टाग्राम अकाउंट, ऐसे करें पता
मेटा का इंस्टाग्राम दुनियाभर एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है.इस ऐप के 2 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं. इस ऐप के जरिए यूजर्स रील्स, वीडियो, पोस्ट , स्टोरी आदि एक दूसरे के साथ शेयर कर पाते हैं. यूट्यूब की तरह अब इस ऐप से भी लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हम आपको ये बताने वाले हैं कि आप ये कैसे जान सकते हैं कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक्ड है या नहीं. इसके लिए आपको ऐप के अंदर प्रोफाइल में जाकर सेटिंग एंड प्राइवेसी में जाना है और अकाउंट सेंटर पर क्लिक करना है. फिर आपको पासवर्ड एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करना है और सिक्योरिटी चेक्स के अंदर Where you log in केऑप्शन पर क्लिक करना है.
इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको ये दिख जाएगा कि आपका अकाउंट कब कहां-कहां खोला गया है. अगर आपको इस लिस्ट में कोई अननोन डिवाइस दिखता है तो उस डिवाइस से अकाउंट को लॉगआउट कर दें और पासवर्ड भी बदल दें.
हो सकता है आपने कई बार काम के चलते किसी मित्र या परिवार के व्यक्ति के फोन में अपना अकॉउंट खोला हो और उसे लॉगआउट करना भूल गए हों. इस स्थिति में आपके अकाउंट की डिटेल्स लीक हो सकती हैं. इस सब से बचने के लिए हमेशा अपने अकाउंट को काम होने के बाद लॉगआउट कर दें.
एडेड सिक्योरिटी के तौर पर अपने अकाउंट का 2FA जरूर ऑन रखें. इससे होगा ये कि जब भी आप अपने अकाउंट को लॉगिन करेंगे तो आपको एक एडिशनल पासवर्ड डालना होगा जो आपके मोबाइल नंबर पर आएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -