Smartphone Tips: ये 5 गलतियां आपके मोबाइल को कर सकती हैं खराब!
स्मार्टफोन को साफ करते समय कभी भी वॉटर बेस्ड किसी क्लीनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वॉटर बेस्ड क्लीनर की वजह से स्मार्टफोन के इंटरनल पार्ट्स को भारी नुकसान हो सकता है. ऐसे में, इन पार्ट्स को सही करवाने में आपके काफी पैसे खर्च हो सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको स्मार्टफोन के पोर्ट्स को बहुत ही सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आपके स्मार्टफोन के पार्ट्स में गंदगी जमा हो रही है तो इसे किसी प्रोफेशनल से साफ करवा लेना चाहिए या बहुत ही सावधानी से साफ करना चाहिए.
अपने स्मार्टफोन को साफ करते समय आपको सही टूल्स का इस्तेमाल करना चाहिए. घर में पड़े हुए टूल्स से सफाई करने से बचना चाहिए, क्योंकि इनकी वजह से स्मार्टफोन में बड़े डैमेज हो सकते हैं.
अगर आप घंटों तक अपने मोबाइल की स्क्रीन को बंद नहीं करते हैं, और लगातार अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते रहते हैं तो इसकी वजह से मदर बोर्ड पर बुरा असर पड़ सकता है. आपके स्मार्टफोन का मदर बोर्ड खराब हो सकता है. इससे अलग, इस वजह से कोई जरूरी पार्ट डैमेज भी हो सकता है. ध्यान रहे कि स्मार्टफोन को ब्रेक देना जरूरी है.
स्मार्टफोन में जरूरत से ज्यादा एप्स को डाउनलोड नहीं करना चाहिए. ध्यान रहे कि आप स्मार्टफोन में उन्ही ऐप्स को डाउनलोड करें, जो आपके इस्तेमाल की हैं. ज़्यादा ऐप्स का प्रभाव प्रोसेसर पर पड़ता है जिसकी वजह से स्मार्टफोन स्लो हो जाता है और बैटरी में हीटिंग की समस्या होने लगती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -