नॉर्मल कैमरा फोन में चाहते हैं DSLR जैसी फोटोज? इन ट्रिक्स से कर पाएंगे आसानी से क्लिक
सबसे पहले कैमरा सेटिंग्स पर जाएं और जरूरी बदलाव करें. आपको किस एस्पेक्ट और फ्रेम साइज में फोटो क्लिक करनी है, इसे सेटिंग्स में जाकर सेट कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप चाहें तो Grid Enable कर सकते हैं. इससे आप तय कर सकते हैं कि फोटो को किस हिस्से में रखना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफोटो क्लिक करते वक्त आपका या फोन का हिलना शार्पनेस को प्रभावित कर सकता है. ऐसे में अगर आप एक हाथ पकड़कर फोटो क्लिक करते हैं तो वो हिल जाता है. इसलिए जरूरी है कि फोटो क्लिक करते वक्त फोन को दोनों हाथों से पकड़े.
फोटो क्लिक करने से पहले और बाद में समय लें. यानी कि फोटो क्लिक करते ही फोन न हटा दें और 1-2 सेकेंड बीतने दें. ऐसा करने पर आपको प्रोसेसिंग के लिए पूरा टाइम मिल जाता है.
इसके अलावा आप गूगल सर्च से भी इस बात का पता लगा सकते हैं कि फोटोग्राफी के लिए बेस्ट एक्सेसरीज क्या हो सकती हैं. ऐड ऑन लेंस हो या फिर ट्राइपोड, ये आपकी फोटोग्राफी स्किल्स को काफी बेहतर कर सकते हैं.
आप चाहें तो अलग से फोन में फ्लैश भी अटैच कर सकते हैं या फिर आर्टिफिशयल लाइटिंग का यूज भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने फोटोज को एडिट कर भी बढ़िया बना सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -