एक्सप्लोरर
Tips: एकसाथ सभी मेल्स डिलीट करना चाहते हैं? ये है आसान तरीका
अगर आपका मेल बॉक्स कई हजार मेल्स से भर चुका है तो इसे खाली करना एकदम आसन नहीं है. यानि आप एक क्लीक में सामने से सभी मेल्स को डिलीट नहीं कर सकते.

जीमेल में सारे मेल्स कैसे डिलीट करें
1/5

आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एकसाथ 100, 200 या 2000 मेल्स डिलीट कर सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि Select All और डिलीट दबाने से ये हो जाएगा तो ऐसा नहीं है. इसके लिए एक खास ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ता है.
2/5

जीमेल में आप वैसे अधिकतम 50 मेल्स ही डिलीट कर सकते हैं. ये भी तब, जब आप कम्यूटर पर ऐसा करेंगे, स्मार्टफोन में एकसाथ मेल्स को डिलीट करने का ऑप्शन नहीं है. आपको फोन में एक-एक कर सभी मेल्स को सेलेक्ट और फिर डिलीट करना होगा.
3/5

कैसे होंगे सब डिलीट? सभी मेल्स को एकसाथ डिलीट करने के लिए आपको अपने जीमेल अकाउंट को कम्प्यूटर पर खोलना होगा या मोबाइल के वेब ब्राउजर पर जाकर डेक्सटॉप साइट को ओपन करना होगा
4/5

अब यहां जीमेल अकाउंट को खोलकर प्राइमरी, सोशल या प्रमोशन कैटेगरी में से जिसे भी आप पूर्ण रूप से खाली करना चाहते हैं उस सेक्शन में आएं और टॉप में दिख रहे स्क्वायर के ऑप्शन को क्लिक करें. यानि एक बॉक्स सा बना आएगा. ऐसा करते ही शरुआत की 50 मेल्स सेलेक्ट हो जाएंगी.
5/5

सभी मेल्स को डिलीट करने के लिए टॉप पर दिख रहें नीले रंग के लाइन पर क्लिक करें जिसमें ऐसा लिखा आएगा- Select All 2000 Mails. इसपर क्लिक करते ही सारी मेल्स सेल्क्ट हो जाएंगी और आप फिर इन्हें एकसाथ डिलीट कर सकते हैं.
Published at : 17 Jun 2023 09:16 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
Advertisement
