गाने की टोन याद है पर गाना नहीं! गूगल पर बस इस तरह गुनगुना दो, पूरा गाना सामने आ जाएगा
गूगल एक बड़े काम का फीचर लाया है. यह फीचर मशीन लर्निंग एल्गोरिदम की मदद से आपको उस गाने के संभावित मैच को आइडेंटिफाई करने में मदद करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगूगल कहता है कि गूगल की मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी सही गाना आइडेंटिफाई होने तक सॉन्ग सर्च करता रहता है. गूगल की मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी गाने की मेलोडी को रिप्रेजेंट करने वाले नंबर-बेस्ड सिक्वेंस में बदल detu है.
गूगल ने इस मॉडल को कई गानों को पहचानने के लिए ट्रेन किया है. ये इंसानों की गाने की आवाज को पहचानने के साथ सीटी बजाने या गुनगुनाने को भी पहचान लेता है.
इसे फीचर के इस्तेमाल का पहला तरीका ये है कि आपको फोन की होम स्क्रीन पर गूगल सर्च बॉक्स में माइक के बटन पर टैप करना है. फिर बॉटम में दिखाई दे रहे Search for a song ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है और इसके बाद गाने को गुनगुनाना है.
दूसरा तरीका ये है कि आपको गूगल असिस्टेंट को Which Song is this बोलना है और उसे गुनगुनाना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -