एक्सप्लोरर
Online Fraud: ऑनलाइन ठगी के शिकार होने के बाद भी मिल जाएंगे पूरे पैसे वापस! ये तरीका आएगा बहुत काम
Online Fraud: आजकल ऑनलाइन फ्रॉड की खबरें काफी सुनने को मिलती है. अगर आपके साथ फ्रॉड हो चुका है तो आप किस तरह अपना पैसा वापस ले सकते हैं. आइए, इस बारे मे डिटेल में जानते हैं.

साइबर ठग हमेशा इस इंतजार में बैठे रहते हैं कि किसी तरह मासूम लोगों को अपने जाल में फंसाकर पैसे ठग लिए जाएं. हाल ही में गाजियाबाद के रहने वाले आनंद कुमार से 90 हजार रुपये ठग लिए गए, जिसके बाद आनंद ने अपनी सूझ-बूझ का इस्तेमाल कर अपने सारे पैसे वापस करा लिए. ऐसे में हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं, जिन्हें आप ऐसी स्थिति में फॉलो कर सकते हैं.
1/5

साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपके साथ साइबर फ्रॉड होता है तो ऐसी स्थिति में बिल्कुल भी चुप न बैठें. अपने साथ हुए इस फ्रॉड की तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराएं क्योंकि जब तक आप रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाएंगे तब तक हैकर और पैसे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलेगी. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
2/5

साइबर ठगी को लेकर आप आरबीआई पोर्टल पर जाकर भी एक शिकायत दर्ज करा सकते हैं. https://cms.rbi.org.in पर जाकर आप ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में जानकारी दे सकते हैं और रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं. इसमें आपसे कुछ जरूरी चीजें मांगी जाएगी, जिसे फिल करने के बाद आपको सारी डिटेल्स मिल जाएंगी.
3/5

तीसरा ऑप्शन साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराना है. आप खुद जाकर बगल के साइबपर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा सकते है. एक जरूरी बात ध्यान रखने वाली यह है कि जब आपके साथ ठगी होती है उसके बाद के 30 मिनट बेहद ज्यादा अहम होते हैं. इसे एक आसान उदाहरण के तौर पर समझाते हैं.
4/5

अगर आपके साथ ठगी होती है तो ठग उसे अनजान अकाउंट में पहुंचाता है और फिर वहां से किसी एटीएम से रकम बाहर निकालने की कोशिश करता है. इस तरह अगर कोई ठग कितनी भी तेजी से काम करे उसे कम से कम 30 मिनट का वक्त तो लगेगा ही...ऐसे में इतने टाइम में आप तुरंत साइबर सेल में इसकी शिकायत करा सकते हैं.
5/5

किसी तरह यह 30 मिनट का समय गुजर जाता है तो ये पैसा कहीं का कहीं पहुंच जाता है और बैंकिंग सिस्टम से निकाल लिया जाता है. इसके बाद इसे ऑनलाइन हासिल करना मुश्किल हो जाता है. अब ये पैसा तभी रिकवर होता है जब तक अपराधी को गिरफ्तार न कर लिया जाए.
Published at : 17 Feb 2025 07:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
