एक्सप्लोरर
कमरे में किस साइज का पंखा लगाना चाहिए? गलत साइज लगा लिया तो यह होगा...
क्या आपको पता है कि कमरे में पंखा हमेशा कमरे के साइज के आधार पर लगाना चाहिए. अब साइज क्या होना चाहिए वो हमने इस खबर में बताया है.

पंखा
1/5

पंखे का आकार आमतौर पर उसके ब्लेड से निर्धारित होता है. बड़े ब्लेड वाला पंखा छोटे ब्लेड स्पैन वाले पंखे की तुलना में अधिक हवा को फैला सकता है, लेकिन इसके लिए अधिक पावर की भी जरूरत होती है और इसकी आवाज तेज हो सकती है.
2/5

किसी कमरे के आधार पर पंखे को सेलेक्ट करना समझदारी वाला काम है. किसी छोटे कमरे में बड़े ब्लेड वाले पंखे दिक्कत दे सकता हैं. वहीं, बड़े कमरों में छोटे ब्लेड के पंखे कम हवा फेंकेंगे.
3/5

मान लीजिए अगर कमरा 75 वर्ग फुट तक है तो 29 इंच या उससे कम ब्लेड वाले पंखे ठीक रहते हैं. इसके अलावा, अगर कमरा 76 और 144 वर्ग फुट के बीच है तो 36 और 42 इंच के बीच ब्लेड वाले पंखे ठीक रहेंगे.
4/5

145 और 225 वर्ग फुट के बीच के कमरों के लिए 44 और 50 इंच के ब्लेड वाले पंखे ठीक रहेंगे. वहीं, 226 और 400 वर्ग फुट के बीच के कमरों के लिए 50 और 54 इंच के बीच ब्लेड वाले पंखे बेहतर है.
5/5

400 वर्ग फुट से बड़े कमरों में जरूरी हवा देने के लिए 60 इंच या उससे अधिक ब्लेड वाले कई पंखे या एक बड़ा पंखा आवश्यक हो सकता है. पंखा चुनते समय कमरे की छत की ऊंचाई पर विचार करना भी महत्वपूर्ण है. 8 फीट से अधिक ऊंची छत के लिए एक डाउनरॉड वाले पंखे की जरूरत हो सकती है.
Published at : 26 Mar 2023 04:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बिजनेस
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion