WhatsApp Scam से खुद को सेफ रखने के लिए ऑन कर लें ये सेटिंग्स
वॉट्सऐप स्कैम से खुद को बचाए रखने के लिए आपको ऐप पर कुछ सेटिंग्स का ध्यान रखना चाहिए. यदि आप इन सेटिंग्स को ऑन रखते हैं तो खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवॉट्सऐप अकाउंट में 'टू स्टेप ऑथेंटिकेशन' को ऑन रखें ताकि जब भी आप अपना अकाउंट रीसेट या वेरीफाई करें तो आपसे 6 डिजिट का पिन पूछा जाएगा जो आपके अकाउंट को और सिक्योर बनाएगा. टू स्टेप ऑथेंटिकेशन को ऑन रखने से आप खुद को हैकर्स से भी बचा सकता हैं क्योकि फिशिंग अटैक के जरिए हैकर्स लोगों के अकाउंट का एक्सेस ले लेते हैं.
अगर आपको किसी अननोन नंबर से कॉल या एमएमएस आता है और सामने वाला व्यक्ति आपको डॉउटफूल मालूम होता है तो तुरंत ऐसे नंबर को ब्लॉक और रिपोर्ट करें. किसी भी परिस्थिति में अपनी निजी डिटेल्स सामने वाले व्यक्ति को न दें.
वॉट्सऐप ग्रुप इन्वाइट सेटिंग्स के जरिए आप ये तय कर सकते हैं कि आपको कौन ग्रुप्स में एड कर पाएगा. यदि आपको कोई ग्रुप डॉउटफूल लगता है तो आप उसे रिपोर्ट और छोड़ सकते हैं.
वॉट्सऐप पर अपनी डिटेल्स को सेफ रखने के लिए आप ये तय कर सकते हैं कि आपकी डिटेल्स कौन-कौन देख सकता है. जैसे कि नाम, नंबर, प्रोफाइल आदि. साथ ही आप अपनी ऑनलाइन प्रजेंस को भी छिपा सकते हैं.
किसी भी अनजान लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें और अपनों के अलावा अनजान लोगों को वॉट्सऐप पर एड न करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -