कैसे लॉक कर सकते हैं Google Chrome की हिस्ट्री? यहां जानें आसान तरीका
क्रोम मोबाइल फोन के लिए एक फेमस सर्चिंग वेब ब्राउजर है. इसमें हम जो भी सर्च करते हैं वो हिस्ट्री बनकर सेव हो जाता है. गूगल क्रोम हिस्ट्री को लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट लॉक फीचर Incognito Mode जारी किया गया है, जिसकी मदद हिस्ट्री को सिक्योर किया जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप ब्राउजर को ओपन करने के लिए Fingerprint Censor का इस्तेमाल कर सकते हैं. आसान भाषा में कहें तो ये फीचर आपको WhatsApp फीचर लॉक की तरह नजर आएगा. नीचे हम आपको कुछ स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम की सेटिंग पर जाना है. यहां आपको प्राइवेसी और सिक्योरिटी के ऑप्शन पर जाना है. इसमें आपको Enable Lock Incognito Tabs का ऑप्शन देखें.
Enable Lock Incognito Tabs ऑप्शन पर जाकर आपको इसे अनलॉक कर देना है. अनलॉक के लिए ये आपसे फिंगरप्रिंट, फेस आईडी या फिर पैटर्न- प्रिंट मांगेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -