एक्सप्लोरर
Grand Theft Auto: अपने फोन में कैसे खेलें GTA 5? स्टेप बाय स्टेप जानें डाउनलोड करने का तरीका
GTA 5 on Your Phone: ग्रेंड थेफ्ट ऑटो गेम खेलने वाले लोगों की तादाद काफी बड़ी है. यहां हम बताने जा रहे हैं कि आप कैसे GTA 5 को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं.
GTA 5 यानी ग्रेंड थेफ्ट ऑटो गेम एक पॉपुलर गेम है, जिसे दुनियाभर में खेला जाता है. इसके रोमांच का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि गेमर्स घंटों इस गेम को खेलते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि आप इस गेम को अपने फोन में कैसे खेल सकते हैं.
1/6

वेसे तो GTA 5 को आप गेमिंग कंसोल के जरिए ही खेल सकते हैं. लेकिन कुछ लिंक्स का यूज करके आप GTA 5 को अपने स्मार्टफोन पर खेल करके इसका मजा ले सकते हैं. सबसे पहले अपना पीसी ओपन करें और ध्यान दें कि GTA 5 आपके स्टीम अकाउंट में इंस्टॉल हो और सही से चल रहा हो.
2/6

इसके बाद गूगल प्ले या फिर एप्पल स्टोर पर जाकर स्टीम अकाउंट इंस्टॉल करें. इंस्टॉल होने के बाद अपने पीसी में स्टीम अकाउंट को खोले. फिर स्टीम अकाउंट की सेटिंग्स में जाकर रिमोर्ट प्ले पर जाएं और उसे इनेबल करें.
Published at : 28 Jul 2024 02:16 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
























