एक्सप्लोरर
क्या मैकबुक में Refresh फीचर होता है? अगर नहीं तो क्यों... और फिर यह विंडोज में किस काम आता है?
अगर आपने स्क्रीन पर कोई बदलाव किया है और वह बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है तो उस चेंज को देखने के लिए रिफ्रेश (Refresh) का इस्तेमाल किया जाता है. रिफ्रेश विंडोज में मिलने वाला एक आम फीचर है.

रिफ्रेश फीचर
1/5

अगर मैकबुक या MacOS की बात की जाए तो एपल अपने डिवाइस कोई रिफ्रेश फीचर नहीं देता है. हालांकि, आप वेबपेज या डॉक्यूमेंट को पुनः लोड करके या किसी एप्लिकेशन को रिस्टार्ट करके इंटरफेस को रिफ्रेश कर सकते हैं.
2/5

विंडोज में, डेस्कटॉप रिफ्रेश फीचर का इस्तेमाल उन इश्यू को फिक्स करने के लिए किया जा सकता है जब डेस्कटॉप आइकन या टास्कबार ठीक से परफॉर्म नहीं करते हैं या फिर जाम हो गए हैं.
3/5

विंडोज में तो आप डेस्कटॉप पर F5 Key दबाकर भी सिस्टम को रिफ्रेश कर सकते हैं. यहां यह स्पष्ट करना जरूरी है कि रिफ्रेश का सिस्टम की स्पीड तेज करने से कोई लेना देना नहीं होता है. सिस्टम अगर स्लो परफॉर्म कर रहा है तो रिफ्रेश उसे ठीक नहीं करेगा. हालांकि, रिस्टार्ट से आपको फायदा मिल सकता है.
4/5

यही वजह है कि एपल अपने डिवाइस में यह फीचर नहीं देता है. दरअसल, macOS जिस तरह से ग्राफिक्स और स्क्रीन अपडेट को हैंडल करता है वह विंडोज से अलग है. हालांकि, जरूरत पड़ने पर आप कमांड + आर दबाकर फाइंडर विंडो को रिफ्रेश कर सकते हैं.
5/5

macOS पर जब आप वॉलपेपर बदलते हैं तो macOS बदलाव को दिखाने के लिए स्वचालित रूप से डेस्कटॉप और आइकन को फिर ओपन करता है. इस वजह ae macOS में एक अलग "रिफ्रेश" फीचर की जरूरत नहीं है.
Published at : 21 Mar 2023 04:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion