अब Ads नहीं करेंगे परेशान! बस इस सेटिंग से आराम से चला सकेंगे स्मार्टफोन, जानें पूरी जानकारी

ये Ads न केवल स्क्रीन पर जगह घेरते हैं बल्कि बार-बार हटाने में समय भी बर्बाद होता है. इसके अलावा, ये डेटा की खपत बढ़ाते हैं और बैटरी पर भी असर डालते हैं. अगर आप इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो DNS (डोमेन नेम सिस्टम) की मदद से Ads को हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
DNS (Domain Name System) किसी वेबसाइट के डोमेन नेम को IP एड्रेस में बदलता है. जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो आपका डिवाइस DNS सर्वर से उसके IP एड्रेस की जानकारी लेता है.

कुछ DNS सर्वर ऐसे भी होते हैं जो विज्ञापनों के IP एड्रेस को ब्लॉक कर देते हैं जिससे आपके फोन में Ads दिखने बंद हो जाते हैं.
इसके लिए आपको किसी अतिरिक्त ऐप की जरूरत नहीं होती है बस कुछ सेटिंग्स बदलकर आप अनचाहे Ads से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.
आप भी अपने एंड्रॉयड फोन में इस सेटिंग को आसानी से चैंज कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको फोन की Settings में जाना होगा. इसके बाद Network & Internet या Connection & Sharing ऑप्शन पर जाएं.
यहां पर आपको Private DNS का विकल्प को चुनना होगा. अब Private DNS provider hostname ऑप्शन को सिलेक्ट करें. इसके बाद इनमें से किसी एक DNS सर्वर का होस्टनेम दर्ज करें: dns.adguard.com, dns.quad9.net, dns.google. अब सेटिंग्स को सेव कर दें.
इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके फोन में अनावश्यक Ads दिखाई नहीं देंगे. इससे आपका अनुभव बेहतर होगा डेटा की खपत कम होगी और बैटरी भी ज्यादा चलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -