अब न फेंके AC से निकलने वाला पानी, इन कामों में कर सकते हैं इस्तेमाल
दिन प्रतिदिन तापमान तेजी से बढ़ता ही जा रहा है जिस के कारण लगभग सभी घरों में AC का होना आम बात हो गई है. आपको बता दें कि AC वायुमंडल के लिए बहुत हानिकारक होता है, लेकिन एक समय ऐसा भी आता है जब गर्मी बे इन्तेहा बढ़ जाती है और AC के बिना गर्मी की वजह से आपको चैन नहीं मिल पाता है. बेहद गर्मी के समय में AC से बहुत ज्यादा पानी निकलता है. यदि आप AC के पानी को नाली में बहाने के बजाय सही उपयोग करे तो आप ढेर सारा पानी बचा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगर्मियों मे यदि आप भी AC का इस्तेमाल करते हैं और AC के पानी को नाली में फेंक देते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी सहायता से आप AC के पानी का यूज घर के कामों के लिए कर सकते हैं और ऐसा करने से आप अपने घर के पानी की भी बचत कर सकते हैं, आइए, हम आपको ईन ट्रिक्स के बारे में जानकारी देते हैं.
AC से निकलने वाले पानी से आप कपड़ों को भी धो सकते हैं और ढेर सारे पानी की भी बचत कर सकते हैं.
AC से निकलने वाले पानी को आप एक जगह इकठ्ठा करके पेड़- पौधों में डालने के काम मे ला सकते हैं. यह पानी साफ़ होता है इसलिए पेड़ों के लिए नुकसानदायक नहीं होता है. इस पानी को पेड़ - पौधों मे डाल कर आप पेड़ों में डालने वाले पानी की बचत कर सकते हैं.
आप अपने निजी वाहनों की साफ़ सफाई के लिए भी AC से निकलने वाले पानी का ईस्तेमाल कर सकते हैं. AC से निकलने वाले पानी को हफ्ते भर में जमा कर लिया करें और हफ्ते में एक बार अपने निजी वाहन को AC के पानी से धो लिया करें. ऐसा करने से वाहन धोने के पानी की भी बचत होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -