Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gmail पर सिग्नेचर कैसे सेट करें? क्या है फायदा? फोन, कम्प्यूटर और IOS पर ऐसे होगा
क्या आप ये जानते हैं कि आप अपने हर ईमेल में सिग्नेचर को सेट कर सकते हैं. अगर नहीं तो आज इसी बारे में हम आपको बताएंगे. सिग्नेचर के साथ-साथ आप अपना कोई फेवरेट क्वोट या अन्य कांटेक्ट डिटेल्स भी इसमें डाल सकते हैं. इससे फायदा ये होता है कि रिसीवर को आपके बारे में मेल पर ही ज्यादा जानकारी मिल जाती है. जैसे अगर आपने नंबर या एड्रेस सेट किया हुआ है तो.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर मेल में मैनुअली सिग्नेचर जोड़ना बड़े सिरदर्दी का काम है. इसलिए गूगल ने जीमेल पर एक ऑप्शन लोगों को दिया है जिसकी मदद से वे अपना सिग्नेचर या अन्य कुछ भी मेल में फुटर (मेल के अंत में) पर जोड़ सकते हैं. वेब पर जीमेल यूजर्स 10,000 कैरेक्टर सिग्नेचर बॉक्स में लिख सकते हैं.
वेब पर जीमेल में सिग्नेचर जोड़ने के लिए सबसे पहले जीमेल अकाउंट को खोलें और सेटिंग ऑप्शन में जाकर सिग्नेचर ऑप्शन में आएं. अब यहां आप कोई वर्ड, लाइन या क्वोट दाल सकते हैं. सेव करने पर ये अगली बार से हर मेल के नीचे लिखा आएगा. वेब पर यूजर्स एक से अधिक सिग्नेचर भी सेट कर सकते हैं.
एंड्रॉइड फोन में सिग्नेचर सेट करने के लिए सबसे पहले जीमेल में आएं और ऊपर दिख रहे तीन डॉट पर क्लीक करें. अब उस गूगल अकाउंट को चुने जिसके लिए आप सिग्नेचर सेट करना चाहते हैं. इसके बाद सिग्नेचर के ऑप्शन आएं और इसे लिखकर कन्फर्म कर दें. ऐसा करते ही जीमेल अकाउंट के लिए सिग्नेचर सेट हो जाएगा.
IOS ये करने के लिए जीमेल में जाएं और सेटिंग में आकर 'compose and reply' के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको सिग्नेचर सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा. इसपर क्लिक करें और सिग्नेचर को सेट कर लें. ध्यान दें, एंड्रॉइड और IOS पर आप केवल एक ही सिग्नेचर सेट कर पाएंगे.साथ ही यहां आपको वेब की तरह सिग्नेचर के स्टाइल, फॉर्मेट आदि को बदलने की सुविधा नहीं मिलेगी. यदि आपने मोबाइल पर सिग्नेचर सेट नहीं किया है तो ऐसी स्थिति में आपका जीमेल अकाउंट उस सिग्नेचर को हर मेल में भेजगा जो अपने वेब पर सेट किया हुआ है. ये भी तब होगा जब आपने वेब पर सिग्नेचर सेट किया होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -