JioMart: व्हाट्सएप से ऐसे मंगवाएं घर का राशन, यहां जानें सबसे आसान तरीका
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अब टेलीकॉम सेक्टर के साथ-साथ स्मार्टफोन और रिटेल मार्केट में भी उतर चुकी है. हाल ही में जियो ने व्हाट्सएप के जरिए जियो मार्ट से शॉपिंग करने की सुविधा देने का ऐलान किया. अब यूजर्स व्हाट्सएप चैट के जरिए जियो मार्ट से शॉपिंग कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिलायंस ने ईशा अंबानी का परिचय रिलायंस के रिटेल कारोबार के मुखिया के तौर पर कराया है. रिलायंस रिटेल एक साल में देशभर में 2500 नए स्टोर खोलने की तैयारी में है. AGM 2022 में भी ईशा अंबानी ने जियोमार्ट की प्लानिंग का जिक्र किया था.
व्हाट्सएप पर जियो मार्ट से ग्रॉसरी मंगाने के लिए आपको जियो मार्ट के व्हाट्सएप नंबर (+917977079770) को सेव करके इसपर Hi का मैसेज भेजना है.
इसके बाद आपको चैट बॉक्स में रिप्लाई आने पर कई कैटेगरी ऑप्शन दिखाई देंगे. आपको अपनी कैटेगरी को सिलेक्ट करना है और उसमें से ग्रॉसरी आइटम को एड कर लेना है.
इसके बाद आप ग्रॉसरी आइटम्स को ऑर्डर करने के लिए अपना एड्रेस एड करना है. आप व्हाट्सएप की मदद से पैमेंट भी कर सकते हैं. इतना करते ही आपके ऑर्डर की डिलीवरी आपके घर हो जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -