WhatsApp स्कैम में फंस कर भारतीयों ने गंवाए लाखों, आप खुद को ऐसे रखें सेफ
वॉट्सऐप स्कैम से आप खुद को कैसे सेफ रख सकते हैं इस बारे में हम आपको जानकारी देंगे. किसी भी अननोन नंबर से आ रहे कॉल, मैसेज का जवाब न दें, विशेषकर अगर कॉल या एसएमएस विदेशी नंबर से है तो इसका रिप्लाई न करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्कैमर आपको नौकरी या पार्ट टाइम जॉब का झांसा देंगे जिसमें आपको नहीं फसना है. क्योकि अगर आप इसमें हामी भरते हैं तो आगे चलकर आप खुद के कई पैसे स्कैम में गवा देंगे.
किसी भी अनजान लिंक या वेबसाइट पर अपनी निजी डिटेल्स न डालें. इन लिंक्स या वेबसाइट से आपका डेटा या पैसा साफ़ हो सकता है.
हमेशा ट्रस्टर्ड ऐप या वेबसाइट पर ही लॉगिन करें और थर्ड पार्टी आइटम्स से बचें. यानि थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट से कुछ भी डाउनलोड न करें. यदि आपसे कोई पैसे की डिमांड करता है तो किसी भी परिस्थिति में सामने वाले व्यक्ति को पैसे न भेजें. स्कैमर्स आपको अपनों की इमरजेंसी बताकर भी टारगेट कर सकते हैं.
सस्पीशियस कॉल या एसएमएस को ब्लॉक् और रिपोर्ट करें ताकि आगे किसी के साथ ऐसा न हो. ध्यान दें, स्कैमर लोगों को लालच देकर अपने जाल में फसांते हैं. इसलिए किसी भी तरह के लालच में न आएं. इंटरनेट का इस्तेमाल सावधानी और सतर्क होकर करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -