एक्सप्लोरर
Instagram स्टोरी से जुड़ी ये ट्रिक आपको पता है? बिना औरो को दिखाए स्टोरी में दोस्तों को कर सकते हैं मेंशन
इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आप सभी जरूर करते होंगे. अगर आप अपने दोस्तों के साथ रेगुलर ट्रेवल करते हैं और साथ में ली हुई फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हैं तो हम आपको इससे जुडी एक ट्रिक बताने जा रहे हैं.
![इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आप सभी जरूर करते होंगे. अगर आप अपने दोस्तों के साथ रेगुलर ट्रेवल करते हैं और साथ में ली हुई फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हैं तो हम आपको इससे जुडी एक ट्रिक बताने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/eedd4410d071f05bc7605338294791401704423253448601_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंस्टाग्राम
1/5
![क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप दोस्तों के साथ की स्टोरी में उन्हें टैग करना भूल गए हों और इसके चलते उन्होंने आपो खूब सुनाया हो. स्टोरी पोस्ट करने के बाद टैग करने का ऑप्शन कंपनी देती है लेकिब बेहद कम लोगों को इस बारे में जानकारी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b382fe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप दोस्तों के साथ की स्टोरी में उन्हें टैग करना भूल गए हों और इसके चलते उन्होंने आपो खूब सुनाया हो. स्टोरी पोस्ट करने के बाद टैग करने का ऑप्शन कंपनी देती है लेकिब बेहद कम लोगों को इस बारे में जानकारी है.
2/5
![यदि आप किसी फोटो में अपने दोस्तों को मेंशन करना भूल जाते हैं तो आप दोबारा उन्हें स्टोरी में मेंशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी स्टोरी में जाकर टॉप राइट में दिख रहे तीन डॉट मेन्यू से 'ऐड मेंशन' पर क्लिक करना है. यहां से आप स्टोरी पोस्ट करने के बाद भी दोस्तों को इसमें टैग कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef26d0e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यदि आप किसी फोटो में अपने दोस्तों को मेंशन करना भूल जाते हैं तो आप दोबारा उन्हें स्टोरी में मेंशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी स्टोरी में जाकर टॉप राइट में दिख रहे तीन डॉट मेन्यू से 'ऐड मेंशन' पर क्लिक करना है. यहां से आप स्टोरी पोस्ट करने के बाद भी दोस्तों को इसमें टैग कर सकते हैं.
3/5
![हालांकि इस तरह टैग करने से होगा ये कि आपके दोस्तों को तो टैगिंग का नोटिफिकेशन आ जाएगा लेकिन अन्य लोगों को स्टोरी में किसी भी तरह का कोई मेंशन नहीं दिखेगा. यानि एक तरह से ये हिडन होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/032b2cc936860b03048302d991c3498fa56bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि इस तरह टैग करने से होगा ये कि आपके दोस्तों को तो टैगिंग का नोटिफिकेशन आ जाएगा लेकिन अन्य लोगों को स्टोरी में किसी भी तरह का कोई मेंशन नहीं दिखेगा. यानि एक तरह से ये हिडन होगा.
4/5
![इस ट्रिक को आप तब भी यूज कर सकते हैं जब आप औरों को अपने दोस्तों का यूजरनेम या प्रोफाइल की जानकारी नहीं दिखाना चाहते.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/18e2999891374a475d0687ca9f989d838f125.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस ट्रिक को आप तब भी यूज कर सकते हैं जब आप औरों को अपने दोस्तों का यूजरनेम या प्रोफाइल की जानकारी नहीं दिखाना चाहते.
5/5
![इंस्टाग्राम में जल्द नए फीचर्स भी एड होने वाले हैं. जल्द आप अपने प्रोफाइल पर लगे अवतार का बैकग्राउंड और पोजीशन बदल पाएंगे. इसके अलावा कंपनी प्रोफाइल पिक्चर एक्सपेंशन के लिए भी एक नया फीचर ला रही है. इसकी मदद से आपकी प्रोफाइल को कोई भी बड़े साइज में नहीं देख पाएगा. यदि आप इस फीचर को ऑफ रखेंगे तो आपकी फोटो अन्य लोग बड़े साइज में देख पाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/c8f010c9d9ca85f4ae647504a93170acc5a86.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंस्टाग्राम में जल्द नए फीचर्स भी एड होने वाले हैं. जल्द आप अपने प्रोफाइल पर लगे अवतार का बैकग्राउंड और पोजीशन बदल पाएंगे. इसके अलावा कंपनी प्रोफाइल पिक्चर एक्सपेंशन के लिए भी एक नया फीचर ला रही है. इसकी मदद से आपकी प्रोफाइल को कोई भी बड़े साइज में नहीं देख पाएगा. यदि आप इस फीचर को ऑफ रखेंगे तो आपकी फोटो अन्य लोग बड़े साइज में देख पाएंगे.
Published at : 05 Jan 2024 08:25 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion