एक्सप्लोरर
बरसात के मौसम में AC के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अपनाएं ये तरीके, कितना हो आइडियल टेम्प्रेचर
बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. इस मौसम में भी कभी गर्मी या उमस से बचने के लिए एसी (air conditioner) चलाने की जरूरत होती है. इस मौसम में आपका एसी अच्छी तरह काम करे, इसके लिए बेहतर देखभाल होती है.

इस मौसम में भी कभी गर्मी या उमस से बचने के लिए एयर कंडीशनर (air conditioner) चलाने की जरूरत होती है.
1/6

फ़िल्टर की सफाई करें: एयर कंडीशनर के फ़िल्टर को नियमित रूप से साफ़ करना महत्वपूर्ण है. इससे धूल, कीटाणु और दूसरे अवांछित तत्वों को हटाकर एयर कंडीशनर की कार्यक्षमता बढ़ती है. बारिश के समय वातावरण थोड़ा नमीपूर्ण (उमस) हो सकता है तो ऐसे में फ़िल्टर की सफाई नियमित रूप से करें.
2/6

ड्रेन पाइप को साफ़ रखें: एयर कंडीशनर के पास ड्रेन पाइप होता है जिससे पानी निकलता है. बरसात के मौसम में, यह पाइप परेशानी खड़ी कर सकता है. इसलिए नियमित रूप से ड्रेन पाइप को साफ़ करें.
3/6

इलेक्ट्रिकल सेफ्टी: बरसात के मौसम में एक्सटीरियर इलेक्ट्रिकल इंटरफ़ेस और वायरिंग पर ध्यान दें. यदि आपका एयर कंडीशनर बाहरी है, तो यह महत्वपूर्ण है कि वायरिंग और संयंत्र का संरक्षण करने के लिए सुरक्षा को बढ़ावा दें. अपने एयर कंडीशनर को सुरक्षित रखने के लिए इलेक्ट्रिकल इंटरफ़ेस पर कवर या छतरी लगा सकते हैं.
4/6

नियमित रखरखाव: बारिश के मौसम में, अपने एयर कंडीशनर की नियमित जांच कराएं और उसके कामकाज में कोई दिक्कत नहीं होने दें. अगर आपको लगता है कि कोई समस्या है, तो एक प्रशिक्षित तकनीशियन को बुलाएं और इसे सही कराएं.
5/6

उचित इस्तेमाल: एयर कंडीशनर को उचित ढंग से उपयोग करें. इसका मतलब है कि आपको अपने एयर कंडीशनर को बारिश और नमी से बचाना चाहिए. अगर आपका एयर कंडीशनर बाहरी है, तो इसे छतरी या अधिकांशतः बरसाती दिनों में इसे अंदर ले आने का प्रयास करें. आप अपने एसी को 24-26 डिग्री टेम्प्रेचर के बीच चला सकते हैं, जिससे बिजली बिल ज्यादा नहीं आएगा.
6/6

लीक की जांच करें: लीक या पानी जमा होने के किसी भी संकेत के लिए अपने एयर कंडीशनर के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करें. किसी भी पानी के दाग, टपकने या नमी के लिए इनडोर यूनिट, डक्टवर्क और छत की जाँच करें. यदि आपको कोई लीक नज़र आता है, तो तुरंत उसका समाधान करना महत्वपूर्ण है.
Published at : 30 Jun 2023 01:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बिहार
INDIA AT 2047
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion