अनचाही चीजें मिटाने सहित ये 4 शानदार काम कर सकता है Google Magic Editor, ये है इस्तेमाल का तरीका
मैजिक एडिटर आपकी तस्वीरों में कई प्रकार के इफेक्ट जोड़ सकता है, जैसे फ़िल्टर, बॉर्डर और टेक्स्ट. उदाहरण के लिए, आप अपने फोटो को विंटेज दिखाने के लिए एक फिल्टर जोड़ सकते हैं, या आप अपने फोटो को पेंटिंग की तरह दिखने के लिए एक बॉर्डर जोड़ सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमैजिक एडिटर आपकी तस्वीरों के सब्जेक्ट का स्थान बदल सकता है, ताकि वे बेहतर स्थान पर खड़े हों. उदाहरण के लिए, आप किसी व्यक्ति को तस्वीर के सेंटर में ले जा सकते हैं, या साइड में भी ले जा सकते हैं.
मैजिक एडिटर आपकी तस्वीरों से लोगों, जानवरों या वस्तुओं को ऑटोमैटिक हटा सकता है. यह उन सभी चीजों को बढ़िया तरीके से रिमूव कर सकता है, जो आपको अपनी तस्वीर में पसंद नहीं है. इसके लिए आपको गूगल फोटोज में जाकर टूल पर क्लिक करना है. यहां पर आपको eraser फीचर मिल जायेगा.
मैजिक एडिटर आपकी तस्वीरों में आकाश को आपके मनचाहे रंग में बदल सकता है. यह आपकी तस्वीरों को अधिक रोचक बनाने का एक शानदार तरीका है. उदाहरण के लिए, आप सूर्यास्त प्रभाव बनाने के लिए आकाश को नीले से नारंगी में बदल सकते है.
अगर आप मैजिक एडिटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ गूगल फोटोज (Google Photos) में अपनी तस्वीर ओपन करनी है. तस्वीर के नीचे ही आपको एडिट का ऑप्शन मिल जायेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -