एक्सप्लोरर
एक ही WhatsApp को दो फोन में कैसे चलाना है... यहां सीखें बेहद आसान भाषा में
पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में कंपनी एक मल्टी-डिवाइस मोड ऑफर करती है. अगर आप अपनी वॉट्सएप दो फोन में एक साथ चलाना चाहते हैं तो इसका तरीका इस खबर में बताया गया है.
एक ही वॉट्सएप को दो फोन में कैसे चलाएं?
1/5

किसी दूसरे फोन में अपना वॉट्सएप अकाउंट को यूज करने के लिए आपको एक सिंपल ट्रिक करनी होगी, जिसमें आपको अपने दूसरे फोन को बतौर टैबलेट शो करना होगा. इसके बाद आपको इस टैबलेट बने स्मार्टफोन को अपने पहले फोन से लिंक करना होगा. आइए थोड़ा अच्छे से जानते हैं...
2/5

सबसे पहले आपको अपने प्राइमरी फोन में वॉट्सएप को बीटा में अपडेट करना होगा. अगर आपने बीटा प्रोग्राम में साइन अप नहीं किया है तो इसके लिए आपको APKmirror पर जाकर लेटेस्ट वॉट्सएप बीटा APK डाउनलोड करना होगा. इसका लेटेस्ट वर्जन v2.22.25.8 या इससे ऊपर हो सकता है. APK डाउनलोड होने के बाद होम स्क्रीन से आपको टैबलेट सपोर्ट के लिए अलर्ट मिल जाएगा.
Published at : 28 Feb 2023 10:14 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन

























