भारतीय ट्रेडिशनल पीसी मार्केट में बड़ी गिरावट, सबसे आगे रहा ये ब्रा़ंड, जानें लेटेस्ट ट्रेंड
अप्रैल-जून के दौरान सभी प्रोडक्ट कैटेगरी में साल-दर-साल गिरावट आई. आईडीसी के आंकड़ों के मुताबिक, जहां नोटबुक कैटेगरी में 18.5 फीसदी की गिरावट आई, वहीं डेस्कटॉप कैटेगरी, जो पिछली तिमाही तक बढ़ोतरी के साथ थी, में भी 7 फीसदी की गिरावट आई. उपभोक्ता और वाणिज्यिक दोनों सेगमेंट क्रमशः 17 और 13.8 फीसदी की गिरावट के साथ लाल रंग में थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएचपी ने 31.1 फीसदी की हिस्सेदारी और उपभोक्ता और वाणिज्यिक दोनों क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन के साथ बाजार का नेतृत्व किया. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, लेनोवो 16.2 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही, लेकिन सालाना आधार पर इसमें 30.2 फीसदी की गिरावट आई. डेल टेक्नोलॉजीज 15.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर थी.
साल-दर-साल डबल डिजिट में गिरावट के बावजूद भारत के उपभोक्ता पीसी सेगमेंट (डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन) ने तिमाही-दर-तिमाही मजबूत दोहरे अंकों की ग्रोथ दर्ज की. शिक्षा और सरकारी सेगमेंट ने पीसी बाजार को आगे बढ़ाना जारी रखा, जबकि उद्यम सेगमेंट संघर्ष करता रहा.
प्रीमियम नोटबुक कैटेगरी में तिमाही दर तिमाही 39 फीसदी की मजबूत ग्रोथ देखी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन चैनल में साल दर साल 15.8 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन इसमें तेजी आनी शुरू हो गई है और अगली तिमाही में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.
जून तिमाही में एसर (Acer) ग्रुप 11.4 फीसदी हिस्सेदारी (traditional PC market) के साथ चौथे स्थान पर रहा. रिपोर्ट में बताया गया है कि एएसयूएस 7.2 फीसदी हिस्सेदारी के साथ पांचवें स्थान पर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -