Infinix ने कम कीमत में लॉन्च किया धांसू फोन, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा मजेदार Magic Ring
इनफिनिक्स ने बेहद कम वक्त के दौरान भारत में काफी नाम कमा लिया है. इस कंपनी ने एक के बाद एक कई बजट और मिडरेंज के स्मार्टफोन लॉन्च करके लोकप्रियता हासिल की है. इस कंपनी ने भारत में एक और बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Infinix Smart 8 Plus है. आइए हम आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और लॉन्च ऑफर्स के बारे में बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फोन में कंपनी ने 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी है, जो एचडी प्लस रेजॉल्यूशन और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इस फोन का पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है. इस फोन के डिस्प्ले में मैजिक रिंग नोटिफिकेशन सपोर्ट भी दिया गया है, जो ज्यादातर फोन में देखने को नहीं मिलता है. इस फन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Helio G36 SoC चिपसेट दिया गया है, जो अपने साथ ग्राफिक्स के लिए IMG PowerVR GE8320 GPU का सपोर्ट लेकर आता है.
इस फोन में सॉफ्टवेयर के लिए इनफिनिक्स के ऑपरेटिंग सिस्टम XOS 13 ओएस का इस्तेमाल किया गया है, जो Android 13 (Go Edition) पर बेस्ड है. इस फोन के पिछले हिस्से में एक क्वॉड एलईडी फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का मेन कैमरा 50MP का है, जबकि दूसरा कैमरा एक एआई लेंस के साथ आता है. फोन के अगले हिस्से में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इस फोन में 6000mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है, जो इस फोन की सबसे खास बात है, क्योंकि इस रेंज में आमतौर पर इतनी बड़ी बैटरी नहीं मिलती है. इस फोन की बैटरी 18W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है, जिसके लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल सिम, 4जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी के भी कई फीचर्स दिए गए हैं.
इस फोन को कंपनी ने एकमात्र 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है, जो 4GB वर्चुअल रैम और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए एक स्लॉट के साथ आता है. इस फोन की कीमत 7,799 रुपये है. कंपनी लॉन्च ऑफर के रूप में SBI, HDFC, ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने वाले यूज़र्स को 800 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा यूज़र्स 1000 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज वैल्यू ऑफर भी पा सकते हैं. इस फोन को कंपनी ने गैलेक्सी वाइट, शाइनी गोल्ड और टिंबर ब्लैक कलर में पेश किया है. इसकी बिक्री 9 मार्च से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -