Instagram में आएगा फेसबुक जैसा फीचर, नए तरीके से इस ऐप का यूज कर पाएंगे यूजर्स

इंस्टाग्राम आयदिन अपने ऐप में किसी ना किसी नए फीचर को पेश करता रहता है. इस बार इंस्टाग्राम ने एक अनोखे फीचर की टेस्टिंग शुरू की है. इस फीचर का नाम नोट्स प्रोम्पट्स (Notes Prompts) है. इस फीचर के जरिए यूजर्स को इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ एक अलग तरीके की बातचीत करने का मौका मिलेगा. आइए हम आपको इस फीचर के बारे में बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इंस्टाग्राम द्वारा टेस्ट किए जा रहे इस नए फीचर को आसान भाषण में समझे तो अब यह थोड़ा-थोड़ा फेसबुक की तरह काम करेगा. दरअसल अभी तक यूजर्स इंस्टाग्राम पर सिर्फ फोटो और वीडियो यानी रील्स शेयर किया करते थे, लेकिन अब यूजर्स फेसबुक पोस्ट की तरह नोट्स भी शेयर कर सकेंगे, जिसपर आपके फॉलोवर्स या कोई भी यूजर्स कमेंट भी कर सकेगा.

इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने अपने इंस्टाग्राम चैनल पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करके इस नए फीचर का ऐलान किया है. स्क्रीनशॉट के अनुसार, नोट प्रॉम्प्ट किसी स्टोरी प्रॉम्प्ट की तरह ही काम करता है जो आपको ट्रेंड में शामिल होने के लिए एक निश्चित प्रकार की तस्वीर पोस्ट करने की सुविधा देता है. आपकी स्टोरी उसी प्रोम्प्ट के साथ पोस्ट की जाती है, ताकि बाकी लोग भी उसे फॉलो कर सकें. नोट्स प्रॉम्प्ट इंस्टाग्राम डीएम में नोट्स के साथ दिखाई देंगे. आप उन फ़ॉलोअर्स के कमेंट भी चेक कर सकते हैं जिन्हें आप फ़ॉलोबैक करते हैं.
इंस्टाग्राम यूजर्स को किसी अन्य यूजर्स द्वारा शेयर किए नोट्स पर आने वाले कमेंट्स को दिखाएगा. उस नोट्स प्रोम्प्ट्स पर Current Mode का ऑप्शन होगा. यूजर्स Your Response बटन पर क्लिक करके उस अन्य यूजर्स को नोट्स प्रोम्प्ट्स पर कमेंट करके Share पर क्लिक करेंगे, तो उनका कमेंट भी शेयर हो जाएगा.
इंस्टाग्राम नोट्स, स्टोरीज़ की तरह ही होरीज़ॉनटल लाइन में डीएम सेक्शन के अंदर मैसेजों के टॉप पर मौजूद होगा. आप नोट्स टेक्स्ट देख सकते हैं और प्रतिक्रिया देने के लिए उस पर क्लिक कर सकते हैं. इंस्टाग्राम ने नोट्स में म्यूज़िक सपोर्ट भी दिया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने पसंदीदा गाने को भी नोट्स के साथ जोड़कर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -