इंस्टाग्राम DP के लिए आया कमाल का फीचर, तुरंत जान लें और दोस्तों के बीच बन जाएं हीरो
इंस्टाग्राम ने नए अपडेट की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी. कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि अब यूजर्स प्रोफाइल फोटो के साथ साथ अवतार को भी शोकेस कर सकते हैं. यानी जब आपके प्रोफाइल पर कोई व्यक्ति टैप करेगा तो वो आपकी प्रोफाइल फोटो के साथ-साथ अवतार को भी देख पाएगा. अवतार एक तरह से आपकी पर्सनालिटी दिखाने का काम करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंस्टाग्राम में अवतार को बतौर अपनी प्रोफाइल फोटो रखने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ओपन करना होगा. इसके बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करना होगा. यहां आपको एडिट प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा जिस पर टैप करें और फिर क्रिएट अवतार पर क्लिक करें.
इस तरह अपने हिसाब से अवतार को कस्टमाइज कर लें. यहां आप अवतार का स्किन टोन, हेयर स्टाइल आदि कई चीजें बदल सकते हैं. इसके बाद अवतार को सेव करें और इसे सेट कर दें.
अगर आपने अवतार फेसबुक पर पहले ही बना लिया है तो इंस्टाग्राम पर इसे दोबारा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि दोनों की पैरेंट कंपनी एक ही है. अगर आपने इंस्टाग्राम फेसबुक से लिंक किया है तो आपको फेसबुक वाला अवतार यहां दिखने लगेगा.
बता दें, इंस्टाग्राम ने कुछ समय पहले यूजर्स के लिए Quite Mode फीचर भी पेश किया था. ये फीचर यूजर्स को ऐप से दूरी बनाए रखने में मदद करता है. quite mode में जब आपको कोई मैसेज करता है तो सामने वाले व्यक्ति को ये नोटिफिकेशन चला जाता है कि आप क्वाइट मोड में है और इनस्टाग्राम से दूर हैं.
इंस्टाग्राम ने quite mode स्क्रीन टाइम को कम करने के लिए पेश किया है. विशेषकर युवाओं को ध्यान में रखकर ये फीचर बनाया गया है जो घंटो इसपर बिताते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -