एकदम यूनिक होगा iPhone 15, ये बातें बनाएगी इसे सबसे अलग
iPhone 15 प्रो मॉडल में आपको 8GB रैम मिल सकती है जबकि अभी आईफोन 14 प्रो में केवल 6GB रैम ही कंपनी देती है. iphone 15 pro max की कीमत 1299 डॉलर हो सकती है. वहीं 1 TB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,99 डॉलर तक जा सकती है. ध्यान दें, आधिकारिक तौर पर अभी कीमत को लेकर कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUSB Type C: सबसे जरूरी बात जो Iphone 15 के सभी मॉडल्स में आपको देखने को मिलेगी वो ये है कि Iphone 15 यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आएगा. कहा जा रहा है कि एपल अपने यूएसबी टाइप सी चार्जर और चार्जिंग पोर्ट को एक्सक्लूसिव बनाएगा ताकि कोई दूसरा चार्जर इसमें न लग सके.
iPhone 14 Pro Max में इस वक्त डायनेमिक आईलैंड फीचर मिलता है जिससे यूजर्स नोटिफिकेशन, अलर्ट आदि को स्क्रीन पर ही देख पाते हैं. नए यानी Iphone 15 के सभी मॉडल्स में डायनेमिक आइलैंड फीचर मिलेगा जबकि अभी ये सिर्फ आईफोन Iphone 14 Pro Max में था.
इंटरनेट पर तो जानकारी सामने है उसके मुताबिक, iPhone 15 प्रो या आईफोन 15 अल्ट्रा बिना बटन के लॉन्च हो सकता है. यानी इस फोन में आपको टच बटन मिलेंगे जैसा आईफोन 6 या 7 में पहले हुआ करते थे. ये भी कहा जा रहा है कि एपल आईफोन 15 को प्रो मैक्स के बजाय इसे 15 अल्ट्रा नाम दे सकता है.
iPhone 15 के स्टैंडर्ड मॉडल में भी आपको 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा जबकि अभी तक केवल प्रो मॉडल्स में ही कंपनी 48 मेगापिक्सल का कैमरा देती थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -