Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कैसा होगा iPhone 16 Pro मॉडल्स का कैमरा? Apple इन फोन्स में ला रहा 4 बड़े अपग्रेड
9To5Mac रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max फोन का कैमरा कई बड़े इंप्रूवमेंट्स और अपग्रेड्स के साथ आने वाला है. कई टिप्सटर का कहना है कि इस बार एप्पल के प्रो मॉडल्स में अल्ट्रा वाइड कैमरा, ऑप्टिकल जूम, एंटी- रिफ्लेक्टिव कोटिंग और मेन कैमरा के अपग्रेड होने की उम्मीद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलने की उम्मीद है. फोन में इस अपग्रेड के आने के बाद हाई-रिजॉल्यूशन इमेज कैप्चर की जाएंगी और साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग भी और ज्यादा क्लियर होगी. इस बार आईफोन 16 सीरीज के कैमरे में एक नया फीचर देखने को मिल सकता है, जिसका नाम टेट्रा प्रिज्म है.
आईफोन सीरीज में 4 आईफोन होने की उम्मीद जताई जा रही है. iPhone के प्रो मॉडल्स को लेकर बताया जा रहा है कि इनका कैमरा मॉड्यूल पहले डिजाइन का होगा, जबकि आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के कैमरा मॉड्यूल को बदला जा सकता है और इसका डिजाइन वर्टिकल किया जा सकता है.
इससे पहले एक रिपोर्ट में सामने आया था कि आईफोन 16 प्रो का डिस्प्ले साइज 6.3 इंच हो सकता है तो वहीं आईफोन 16 प्रो मैक्स 6.9 इंच के साथ आपको मिलने वाला है. साइज के अलावा आईफोन अपने ओवरऑल डिजाइन को पहले जैसा ही रख सकता है.
हाल ही में आईफोन 16 प्रो मैक्स की लीक प्राइस डिटेल्स भी सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि इस फोन की यूएस में कीमत 1199 डॉलर (करीब 1 लाख 136 रुपये) हो सकती हालांकि भारत में इंपोर्ट ड्यूटी के बाद मंहगा होने वाला है. कई रिपोर्ट्स में 10 हजार रुपये के हाइक की बात कही गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -