iPhone यूज करते हैं तो ये 3 फीचर्स एकबार जरूर ट्राई करें, इस तरह होंगे ऑन
क्या आप ये जानते हैं कि आपका iPhone घर से बाहर निकलते ही लो पावर मोड में ऑन हो जाएगा और इससे आपकी बैटरी बचेगी. शायद कम ही लोगों को इस बारे में पता होगा. इस फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले shortcut ऐप में जाएं और फिर ऑटोमेशन में आएं. यहां पर्सनल ऑटोमेशन क्रिएट करें और फिर 'लीव' पर क्लिक कर अपने घर का लोकेशन चुन लें. इसके बाद ऐड एक्शन में टैप करें और लो पावर मोड को ऑन कर लें. ऐसा करने पर जब भी आप घर से बाहर निकलेंगे तो आपका iPhone अपने आप लो पावर मोड में ऑन हो जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचार्जिंग साउंड: इस फीचर को ऑन करने पर जब भी आप अपना iPhone चार्ज पर लगाएंगे तो ये 'चार्जिंग' वर्ड को अनाउंस करेगा. साथ ही अगर बैटरी 90% से ज्यादा चार्ज हो जाती है तो ये बैटरी इज फूली चार्ज भी अनाउंस करेगा. इसे ऑन करने के लिए आपको शॉटकट में ही जाना होगा.
यहां आपको न्यू ऑटोमेशन को चुनकर चार्जर को सेलेक्ट कर लेना है. इसके बाद चार्जर इज कनेक्टेड के ऑप्शन को चुने और एक्शन में आकर स्पीक टेस्ट में जो भी आप फोन से बुलवाना चाहते हैं वो लिखें. अब अगर आप चाहते हैं कि आपका iPhone 90% से ज्यादा चार्ज होने पर भी अलर्ट दें तो इसके लिए आपको बैटरी लेवल चूस करना होगा और यहां आकर लेवल को 90 से 95% तक सेलेक्ट कर लें और फिर राइज above के ऑप्शन को चुन लें. ऐसा करने पर जब भी आप अगली बार फोन को चार्ज लगाएंगे तो दोनों सेटिंग अप्लाई हो जाएंगी.
अगर आप चाहते हैं कि यूट्यूब ऑन करते ही स्क्रीन रोटेशन अपने आप ऑन और बंद करते ही ऑफ हो जाएं तो इसके लिए भी न्यू ऑटोमेशन में आएं और ऐप में जाकर यूट्यूब को चुन लें. फिर ऐप में टैप कर ओपन एंड क्लोज के ऑप्शन को सेल्क्ट करें और एक्शन में आकर ओरिएंटेशन को टॉगल पर रखें और इसे सेव कर दें. ऐसा करते ही ये सेटिंग भी अप्लाई हो जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -