एक्सप्लोरर
10,000 वाले एंड्राइड में हैं लेकिन लाख रुपये वाले आईफोन में नहीं हैं ये कॉमन फीचर
एपल के आईफोन प्रीमियम कैटेगरी में आते हैं. लेकिन इसके बावजूद इनमें कुछ कॉमन फीचर नहीं है जो आपको 10,000 रुपये वाले एंड्राइड स्मार्टफोन में देखने को मिल जाते हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या हैं ये फीचर्स.
आईफोन. (इमेज सोर्स-गूगल)
1/5

मैजिक इरेज़र: मैजिक इरेज़र की सुविधा आपको सैमसंग, गूगल और वीवो के स्मार्टफोन में देखने को मिल जाएगी. इससे आप किसी भी फोटो से अनवांटेड चीजें हटा सकते हैं. लेकिन आईफोन में आपको ये सुविधा नहीं मिलती. आईओएस 16 में लोगों को बैकग्राउंड हटाने की सुविधा मिलती है लेकिन अभी भी ऑब्जेक्ट इरेज़र इसमें नहीं है.
2/5

ऐप्स के लिए स्प्लिट स्क्रीन: एंड्राइड स्मार्टफोन में आपको स्प्लिट स्क्रीन की सुविधा मिलती है जबकि आईफोन में आप एक साथ दो ऐप्लीकेशन नहीं चला सकते. यानी जिस तरह आप स्प्लिट स्क्रीन करके एक ही स्क्रीन पर दो ऐप एंड्राइड में चला पाते हैं ये सुविधा आईफोन में नहीं है. एप्पल को ये सुविधा अपने स्मार्टफोन में जरूर देनी चाहिए. शायद आने वाले समय में हम एप्पल से ये उम्मीद कर सकते हैं.
Published at : 07 Jan 2023 02:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन

























