आपकी सोच से भी कहीं ज्यादा स्मार्ट है आपका iPhone, आवाज से भी हो जाता है अनलॉक, करनी होगी ये सेटिंग
सबसे पहले आप पासकोड की जगह पर मार्कर लगाओ. ऐसा मार्कर जो स्क्रीन से आसानी से साफ हो जाए. अब सेटिंग > एक्सेसिबिलिटी > वॉयस कंट्रोल पर जाएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवॉइस कंट्रोल को ऑन करें, फिर कमांड कस्टमाइज पर टैप करें. अब कस्टम चुनें.
क्रिएट न्यू कमांड पर टैप करें और अगले पेज पर वह वाक्यांश टाइप करें, जिससे आप अपना आईफोन अनलॉक करना चाहते हैं. अब आपको एक्शन सेट करना होगा. इससे जब भी आपका आईफोन वो पार्टिकुलर शब्द सुनेगा तो अनलॉक हो जाएगा.
इसके लिए आपको Run Custom Gesture पर क्लिक करना है. अब आपने स्क्रीन पर जो मार्कर लगाया था, उसकी सहायता से यहां अपना पासकोड एंटर कर दें. पासकोड सही से एंटर करने के बाद, सेव पर क्लिक कर दें. अब आईफोन लॉक करें. स्क्रीन ओपन. आपका सीक्रेट वर्ड बोलने पर आईफोन अनलॉक हो जाएगा.
नोट : इस फीचर का इस्तेमाल करने के किए आपको फेस आईडी या टच आईडी को डिसेबल करना होगा, क्योंकि ये लॉक स्क्रीन पर वॉयस कंट्रोल का इस्तेमाल बंद कर देंगे. अगर आपको लॉक स्क्रीन पर नीला माइक्रोफोन टॉप कोने में दिखाई देता है तो यह दर्शाता है कि वॉयस कंट्रोल एक्टिव है और आपका आईफोन कमांड के लिए सुन रहा है. आप इस फीचर का समझदारी से उपयोग करें, क्योंकि कोई भी व्यक्ति जो आपका सीक्रेट अनलॉक वर्ड जान जाता है, आपके आईफोन को अनलॉक कर सकेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -