एक्सप्लोरर
धड़ल्ले से बाजार में बिक रहे हैं नकली Iphone, ऐसे पहचानें कौन-सा असली है
सालों की कमाई मेहनत ना हो बेकार इसलिए असली और नकली आईफोन में फर्क कैसे करें वो जानिए.
नकली आईफोन से बचकर रहें. (इमेज सोर्स-गूगल)
1/5

आईफोन के दीवाने तो हम सभी हैं. आईफोन को दुनियाभर में पसंद किया जाता है. हर कोई iphone को खरीदना चाहता है. लेकिन इसकी लोकप्रियता की आड़ में बाजार में नकली आईफोन भी बेचें जा रहे हैं और लोगों को ठगा जा रहा है. ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से हम आपको ये बता रहे हैं कि आप कैसे नकली और असली आईफोन में पहचान कर सकते हैं.
2/5

आईएमईआई के अलावा आप MEID, या ICCID से भी फोन के बारे में पता कर सकते हैं. ये इंफॉर्मेशन आपको सेटिंग के अंदर जाकर मिल जाएगी.
Published at : 20 Jan 2023 02:07 PM (IST)
और देखें

























