धड़ल्ले से बाजार में बिक रहे हैं नकली Iphone, ऐसे पहचानें कौन-सा असली है
आईफोन के दीवाने तो हम सभी हैं. आईफोन को दुनियाभर में पसंद किया जाता है. हर कोई iphone को खरीदना चाहता है. लेकिन इसकी लोकप्रियता की आड़ में बाजार में नकली आईफोन भी बेचें जा रहे हैं और लोगों को ठगा जा रहा है. ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से हम आपको ये बता रहे हैं कि आप कैसे नकली और असली आईफोन में पहचान कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईएमईआई के अलावा आप MEID, या ICCID से भी फोन के बारे में पता कर सकते हैं. ये इंफॉर्मेशन आपको सेटिंग के अंदर जाकर मिल जाएगी.
आईएमईआई नंबर बॉक्स पर दिख जाने के बाद इस नंबर को एप्पल की वेबसाइट https://checkcoverage.apple.com/in/en पर डालें. अगर यहां आपको फोन से जुड़ी जानकारी दिखती है तो समझो ये फोन असली है वरना ये नकली है.
आईफोन के अंदर आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम होता है. अगर आपको ये फोन के अंदर न दिखे तो समझो फोन नकली है. इसलिए ऑपरेटिंग सिस्टम भी जरूर चेक करें.
नकली आईफोन की बिल्ड क्वालिटी में भी आपको फर्क देखने को मिलेगा. कहने का मतलब जब आप एक असली आईफोन को देखेंगे तो उसका कैमरा, फ्रेम, डिस्प्ले, ग्लास आदि अलग बिल्ड क्वालिटी के होंगे और नकली आईफोन के अलग किस्म के.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -