भारत का पहला Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस फोन इस दिन होगा लॉन्च, स्पेक्स जानिए
आईक्यू ने चीन में iQOO 12 और iQOO 12 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. भारत में कंपनी इसका केवल बेस मॉडल लॉन्च करेगी. स्मार्टफोन को आप अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIQOO 12 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP का पेरिस्कोप लेंस हो सकता है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 16MP का कैमरा दे सकती है.
चीन में, iQOO 12 को 3,999 चीनी युआन (लगभग 45,700 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. ये कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इसी तरह, iQOO 12 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 4,999 चीनी युआन (लगभग 57,150 रुपये) है. भारत में फोन की कीमत चीन के बाजार से थोड़ी ज्यादा होने की उम्मीद है. इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए iQOO 11 को भारतीय बाजार में 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. ऐसे में नए मॉडल की कीमत 65,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.
स्मार्टफोन में 6.78 इंच की पंच होल हो OLED डिस्प्ले 1.5k रेजोल्यूशन के साथ मिलेगी जो 144hz के रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स के पिक ब्राइटनेस के साथ आएगी. स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.
iQOO 12 एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा और इसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 120 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -