मोबाइल को पॉकेट में रखना सही है या गलत? जान लीजिए भले की बात
फोन आज लोगों की जरूरत बन गया है और अधिकतर लोग 15 से 18 घंटे फोन को अपने पास ही रखते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन को जींस का पैंट की जेब में रखते हैं तो ये आपके लिए मुसीबत बन सकता है. जानिए कैसे? (फोटो-freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्योंकि आज हर कामकाज स्मार्टफोन से होता है. इस वजह से हर किसी के पास मोबाइल फोन है. लोगों को मोबाइल फोन की आदत इस कदर लग चुकी है कि वे टॉयलेट जाते हुए भी इसे अपने साथ ले जाते हैं. लेकिन 24 घंटे मोबाइल फोन अपने साथ रखना सेहत के लिए अच्छा नहीं है क्योकि इससे कई स्वास्थ्य परेशनियां होती हैं. (फोटो-freepik)
ज्यादातर पुरुष मोबाइल फोन को अपने बाएं या दाएं जेब में रखते हैं. स्मार्टफोन वायरलेस नेटवर्क से कनेक्टेड होते हैं जो रेडिएशन पैदा करते हैं. रेडिएशन हमारे शरीर के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि इससे कैंसर जैसी भयानक बीमारी होती है. साथ ही ये डीएनए के स्ट्रक्चर को भी बदल देता है जिससे नपुंसकता का खतरा बढ़ जाता है. स्मार्टफोन को कभी भी ऐसी जगह नहीं रखना चाहिए जहां हमारे शरीर के नाजुक अंग हैं. (फोटो-freepik)
सही तरीका स्मार्टफोन को रखने का वैसे एक बैग है. वहीं महिलाओं के लिए उनका पर्स सबसे बढ़िया ऑप्शन है. इसके अलावा पुरुष और महिला अपने हिप साइड पर फोन को रख सकते हैं ताकि नाजुक अंगों पर रेडिएशन का उतना असर न पड़े. हेल्थ एक्सपर्ट्स तो यहां तक कहते हैं कि फोन को सोते वक्त भी शरीर के पास नहीं रखना चाहिए क्योकि इससे भी कई परेशानियां होती हैं. (फोटो-freepik)
अगर आप चाहते हैं कि फोन की वजह से आपके स्वास्थ्य पर कम से कम असर पड़े तो इसके लिए मोबाइल फोन को हमेशा अपने आप से दूर रखें. यानी जब आप ऑफिस पहुंच जाते हैं तो इसे टेबल पर रख दें और घर आते ही फिर कहीं और रख दें. यानि एक दुरी बनाएं रखें. ऐसा करने से आप मोबाइल फोन से उत्पन्न होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं. गैजेट का इस्तेमाल अगर आप स्मार्टली और सही तरीके से करते हैं तो ये आपकी काफी मदद कर सकते हैं. (फोटो-freepik)
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मोबाइल को पीछे की जेब में रखना भी सुरक्षित नहीं है. सही जगह आपका पर्स या बैग है. (फोटो-FreePik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -