Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने लॉन्च किए 2 प्रीपेड प्लान, एक रिचार्ज और 84 दिन की टेंशन खत्म
जियो ने 739 और 789 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए हैं. 739 रुपये के प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1.5GB डेटा, 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ 84 दिनों के लिए मिलता है. इसके अतरिक्त कंपनी JioSaavn Pro, JioTV, JioCinema, JioSecurity, और JioCloud का एक्सेस भी ग्राहकों को देती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App789 रुपये के प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है. इस पैक की भी वैलिडिटी 84 दिन की है. इसके साथ भी कंपनी JioSaavn Pro, JioTV, JioCinema, JioSecurity, और JioCloud का सब्सक्रिप्शन देती है.
इससे पहले कम्पनी ने कुछ और प्लान अपने पोर्टफोलियो में एड किये थे. 269 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 28 दिन के लिए हर दिन 1.5GB डेटा का लाभ मिलता है. 529 रुपये में 56 दिनों के लिए हर दिन 1.5GB और 589 रुपये में हर दिन 2GB डेटा 56 दिनों के लिए मिलता है.
जियो की तरह एयरटेल भी 84 और 90 दिनों के लिए 4 प्लान ऑफर करता है जिनकी कीमत 999, 839, 779 और 719 रुपये है. 779 रुपये के प्लान में 90 दिनों के हर दिन 1.5GB डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है.
इसी तरह 719 रुपये में 84 दिन के लिए हर दिन 1.5GB, 839 रुपये में हर दिन 2GB और 999 रुपये में हर दिन 2.5GB का लाभ मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -