एक्सप्लोरर
टीवी का खेल खत्म? इतनी संख्या में दर्शक जियो-सिनेमा पर देख रहे हैं IPL, आपको पता होने चाहिए ये आंकड़े
Jio के एक के बाद एक चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं, लेटेस्ट रिपोर्ट बता रही है कि जियो सिनेमा की स्ट्रीमिंग सर्विस स्टार स्पोर्ट्स के मुकाबले तीन गुना अधिक IPL दर्शकों तक पहुंच रही है,

जियो सिनेमा
1/5

स्कोर रिपोर्ट के मुताबिक, जियो सिनेमा 73 फीसदी IPL दर्शकों को अपनी तरफ खींच रहा है, इस हिसाब से, दूसरी तरफ केबल और DTH के पास केवल 27 प्रतिशत दर्शक ही हैं,
2/5

स्कोर की रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि केबल या DTH की तुलना में लोग स्मार्ट टीवी पर IPL देख रहे हैं, कनेक्टेड टीवी पर 62% और केबल/डीटीएच पर मात्र 38% दर्शकों ने IPL देखा, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीवी पर व्यूअर्स के नंबर लगातार गिर रहे हैं,
3/5

व्यूअर्स के IPL देखने के पैटर्न में कुछ बदलाव हुए हैं, रिपोर्ट के मुताबिक 52% दर्शक टीवी और मोबाइल दोनों पर IPL देखना पसंद करते हैं, वहीं, 30% लोग ऐसे हैं जो केवल मोबाइल पर IPL देखते हैं और केवल 18% अभी भी टीवी पर देख रहे हैं,
4/5

आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि एक तिहाई व्यूअर्स जियो-सिनेमा से सीधे जुड़े हुए हैं, दूसरी तरफ, 50 फीसदी से अधिक दर्शक मोबाइल और टीवी दोनों का यूज कर रहे हैं,
5/5

बता दें कि, IPL के पहले दो हफ्तों में लिए गए सैंपल के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार हुई है, सैंपल मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई, कोलकत्ता, अहमदाबाद, हैदराबाद, लखनऊ, लुधियाना और जयपुर से लिए गए हैं,
Published at : 26 Apr 2023 03:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
छत्तीसगढ़
फ़ुटबॉल
Advertisement


डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion