Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Photos: दुनिया के पहले ट्रांसपेरेंट स्मार्ट टीवी की पिक्चर्स, देखें तस्वीरों में कैसा दिखता है यह टीवी
अमेरिका के शहर लॉस वेगस में कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (CES 2024) इवेंट चल रहा है. इस इवेंट में दुनियाभर की कंपनियां एक से बढ़कर एक नई टेक्नोलॉजी को पेश कर रही है. उन्हीं में से एक कंपनी एलजी भी, जिसने दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट टीवी लॉन्च किया है. इस टीवी का नाम 'LG Signature OLED T' है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाउथ कोरिया की कंपनी एलजी के इस ट्रांसपेरेंट टीवी की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लोग इस टीवी की जमकर चर्चाएं कर रहे हैं. अगर आप भी इस टीवी के बारे में कुछ खास बातें जानना चाहते हैं, तो आइए हम आपको इसके बारे में बताते है.
LG Signature OLED T में एक भी तार का इस्तेमाल नहीं किया गया है. यह एक वायरलेस टीवी है, यानी इस टीवी में एक भी तार नहीं है. इसका मतलब है कि इसे यूज करने के लिए किसी इलेक्ट्रिक शॉकेट में लगाने की जरूरत नहीं है.
एलजी की इस कंपनी ने अपने इस आर-पार दिखने वाले ट्रांसपेरेंट स्मार्ट टीवी में एडवांस टेक्नोलॉजी वाला ऑर्गेनिक लाइट-इमिंटिंग डिओइड यानी OLED डिस्प्ले दिया डिस्प्ले यूज़ किया है, जिसकी पिक्चर क्वालिटी काफी खास है.
इस टीवी में प्रोसेसर के लिए एल्फा 11 एआई चिपसेट लगाई गई है. वहीं, सोफ्टवेयर के लिए कंपनी ने वेबओएस का इस्तेमाल किया है. इस फोन में ऑडियो-विजुअल ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी दी गई है. इस टीवी की पिक्चर क्वालिटी में चार-चांद लगाने के लिए सेल्फ-लिट पिक्सल टेक्नोलॉजी का यूज़ किया है.
इस टीवी कंपनी ने दो मोड दिए है. एक मोड का नाम ट्रांसपेरेंट मोड है, और दूसरे मोड का नाम ब्लैक यूनिक मोड है. अगर आप ट्रांसपेरेंट मोड में टीवी देखेंगे तो आपको टीवी के पीछे रखी हुई चीजें भी साफ-साफ दिखाई देंगी, यानी आर-पार दिखने वाली स्क्रीन पर टीवी देख पाएंगे. वहीं, ब्लैक यूनिक मोड में टीवी देखने पर आप नॉर्मेल मोड में टीवी देख पाएंगे, जैसे कि आजतक यूजर्स देखते आए हैं. इन दोनों मोड को यूजर्स रिमोट से एक्टिवेट या डीएक्टिवेट कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -