एक्सप्लोरर
ताली या सीटी बजाते ही मिल जायेगा घर में खोया फोन, बस करना होगा ये काम
Find Lost Phone: कभी-कभी ऐसा होता है कि घर,ऑफिस या कार में ही कहीं फोन खो जाता है और साइलेंट पर रहने की वजह से मिल नहीं पाता. इस परिस्थिति से निपटने का तरीका आज हम आपको बताते हैं.

खोए हुए फोन को ऐसे ढूंढें
1/5

भले ही आपको सुनने में यह मजाक लगे, लेकिन इस स्थिति में आप ताली या सीटी बजाकर अपना फोन ढूंढ सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको एक मजेदार ऐप का इस्तेमाल करना होगा. जिसकी मदद से आपका फोन चंद सेकेंड में आपके हाथ में होगा. आइए जानते हैं इस ऐप के बारे में...
2/5

दरअसल, यहां हम जिस तरीके के बारे में बता रहे हैं, वह है Clap to Find ऐप. ये ऐप आपके फोन को ऑटोमैटिक ट्रैक करता है और जैसे ही आप ताली बजाते हैं तो इससे आपका फोन रिंग होने लगता है. इसके जैसे कई ऐप्स उपलब्ध हैं, आप पहले से अपने फोन में इन ऐप्स को इंस्टॉल करें रखें, ताकि ऐसी परिस्थिति में आसानी अपना फोन ढूंढ सकें.
3/5

खास बात यह है कि इसमें ऐसा फीचर भी है, जिससे आवाज सुनते ही आपके फोन की फ्लैश लाइट अपने आप ऑन हो जाती है. फोन को ढूंढने के लिए आपको तीन बार ताली बजानी होती है. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
4/5

इसके अलावा, मजेदार बात यह है कि आप अपना फोन सीटी बजा कर भी ढूंढ सकते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ सीटी बजाने होगी, जिसके बाद आपके फोन से साउंड आने लगेगा.
5/5

जैसे ही फोन बजेगा आपको मालूम हो जाएगा कि फोन असल में कहां रखा है. खास बात यह है कि सीटी बजाने पर न सिर्फ साउंड आएगा बल्कि कैमरे की लाइट भी ब्राइट हो जायेगी. इसका फायदा यह है कि आप अंधेरे में भी फोन को आसानी से देख सकेंगे.
Published at : 22 Feb 2023 09:55 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion