Mark Zuckerberg ने लॉन्च से पहले दिखाया कंपनी का नया VR/AR मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट, कीमत इतनी है
मेटा को रियलिटी लैब्स सेगमेंट में लगातार घाटा हो रहा है. इससे उबरने के लिए कंपनी नए रियलिटी हेडसेट को जल्द लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले मार्क ज़ुकेरबर्ग ने नए रियलिटी हेडसेट को रिवील किया है. ये Quest 3 के नाम से बाजर में आएगा जिसमें तीन अलग-अलग कलर का इस्तेमाल किया गया है. नए हेडसेट की तस्वीरें मार्क ज़ुकेरबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppQuest 3 VR/AR एलिमेंट्स को कंबाइन करेगा और ये पहले से मौजूद कंपनी के हेडसेट से 40% पतला होगा. इस रियलिटी हेडसेट की कीमत 499 डॉलर यानि करीब 41,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. बता दें, जल्द एपल भी अपना मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट बाजर में लॉन्च करने वाला है.
मेटा के नए हेडसेट में अपग्रेडेड Qualcomm चिपसेट मिलेगी जो ग्राफ़िक्स परफॉरमेंस को बेहतर बनाएगा. मार्क ज़ुकेरबर्ग ने बताया कि हेडेस्ट के बारे में ज्यादा जानकारी 27 सितम्बर को होने वाले कम्पनी के एनुअल AR/VR कांफ्रेंस में मिलेगी और ये ऑटम सीजन में लॉन्च किया जाएगा.
मार्किट रिसर्च फर्म IDC के मुताबिक, 2022 में बिके कुल 8.8 मिलियन रियलिटी हेडसेट में से 80% हेडसेट मेटा के हैं और कंपनी का दबदबा इस इंडस्ट्री में कायम है. आगे भी इसे कायम रखने के लिए मेटा जल्द Quest 3 को लॉन्च करेगी.
बता दें, मेटा ने अपने एक्सिस्टिंग मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट का दाम भी कम कर दिया है. कंपनी Quest Pro को 1,000 डॉलर में बेच रही हैं जिसकी कीमत लॉन्च के वक़्त 1500 डॉलर थी. इसी तरह Quest 2 की कीमत कंपनी ने 500 डॉलर से कम करके 300(बेस मॉडल ) और 350 डॉलर (256GB) कर दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -