Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्राउड फंडिंग कर ये कंपनी बनाएगी Minimal Phone, जानिए खासियत और कीमत
आज इस लेख में हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जो क्राउड फंडिंग कर एक ऐसा फोन बनाने वाली है जो आपको पुराने समय और कीपैड फोन की याद दिला देगा. हालांकि ये फोन एकदम पुराने जैसा नहीं है क्योकि इसमें आपको टचस्क्रीन और टैक्टाइल कीबॉर्ड मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम बात कर रहे हैं Minimal Phone की जिसे मिनिमल कंपनी ने बनाया है और इसके फाउंडर Andre Youkhna हैं. मिनिमल क्राउड फंडिंग कर इस फोन का मास प्रोडक्शन करेगी और करीब 3,000 यूनिट्स बनाए जाएंगे. हालांकि ये सब फंडिंग पर निर्भर करता है. इसकी कीमत 400 डॉलर यानि लगभग 33,250 रुपये है.
इस फोन को कंपनी ने इसलिए बनाया है ताकि लोग स्मार्टफोन की दुनिया से बाहर निकल पाए और अपने निजी पलों, दोस्तों और परिवार के साथ ज्यादा समय बिता पाए. इस Minimal Phone में E-Ink डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जो आंखो पर सामान्य स्मार्टफोन की तरह प्रभाव नहीं डालती और इससे आंखो पर जोर भी कम पड़ता है जिससे नींद अच्छी आती है.
इस फोन में आपको नार्मल ऐप्स मिलते हैं जो आपके काम-काज के जरुरी हैं. जैसे Phone, Message, Notes, Email, Uber आदि. इस फोन को सिंपलिसिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
Minimal Phone में 4000 एमएच की बैटरी दी गई है जो महज 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और 4 दिन तक चल सकती है. ये फोन MinimalOS पर चलता है जो एंड्रॉइड का एक तरीके से सिंपल रूप है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -