दुनिया के 5 सबसे महंगे फोन, कीमत सुनकर खुली रह जाएंगी आंखे
आईफोन के फीचर्स वाला Caviar iPhone 12 Pro Pure Gold दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन में से एक है. Caviar iPhone 12 Pro Pure Gold के सिर्फ 7 फोन्स ही बनाए गए हैं. इस फोन की कीमत 122,000 डॉलर (91 लाख रुपये) है. अगर कोई शख्स इस फोन को भारत में ऑर्डर करता है, तो टैक्स और अन्य ड्यूटीज के चलते यह फोन और महंगा हो जाएगा. इस फोन की खास बात यह है कि इसमें 18 कैरेट गोल्ड के साथ डायमंड फिट किए गए हैं. बता दें, इसके फीचर्स iPhone 12 Pro जैसे ही हैं. जो लोग लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ-साथ लग्जरी फील भी लेना चाहते हैं, तो यह फोन उनके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSamsung Galaxy S21 Ultra Caviar Edition भी दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन की लिस्ट में आता है. यह केवियर (Caviar) का यह दूसरा सबसे महंगा स्मार्टफोन हैं इस फोन के केवल 4 वैरिएंट पेश किए गए है. इसे गोल्ड, डायमंड, टाइटेनियम और प्योर लैदर में निकाला गया है. इस फोन के पिछले हिस्से को टाइटेनियम से तैयार किया गया है. साथ में गोल्ड का 3 डाइमेंशन हैड दिया गया है. इसके अलावा इस फोन में दो डायमंड भी लगाए गए हैं. इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 20 हजार डॉलर (14.5 लाख रुपये) है.
Goldvish Le Million भी करोड़ों की कीमत में आता है. इसे स्वीडिश कंपनी गोल्डविश ने तैयार किया था. इस फोन को 2006 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दुनिया का सबसे महंगा फोन घोषित किया था. इस फोन की बॉडी में 1.20 लाख डायमंड के टुकड़े लगे हुए हैं. साथ ही इसमें 18 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल हुआ है. इसकी कीमत 7.7 करोड़ रुपये के आसपास हैं. बता दें, कंपनी ने इसके सिर्फ 3 मॉडल ही बनाए थे.
ग्रेसो लूजर्स लास वेगास जैकपॉट फोन भी दुनिया के सबसे महंगे फोन की लिस्ट में शामिल है. इसकी कीमत करोड़ों में है. इस फोन की खासियत यह है कि फोन के पीछे 200 साल पुराना अफ्रीकी ब्लैकवुड लगाया गया है. साथ ही इसमें 45.5 कैरेट के ब्लैक डायमंड और 180 ग्राम गोल्ड लगा हुआ है. कंपनी ने इस फोन के सिर्फ तीन मॉडल ही बनाए हैं. इस स्मार्टफोन की कीमत 7.1 करोड़ रुपये के आसपास है.
Diamond Crypto फोन करोड़ों की कीमत में आता है. इसे ऑस्ट्रिया के ज्वैलर पीटर एलिसन और रूस की फर्म जेएससी एंकॉर्ट ने तैयार किया है. इस फोन के किनारों पर 50 डायमंड लगे हुए हैं. इसमें 5 नीले डायमंड भी लगाए गए हैं. इसका लोगो 18 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है. इस फोन की कीमत 9.3 करोड़ के आसपास है. इस फोन को खासतौर पर रूस के टायकून के लिए तैयार किया गया था. इस फोन में High Level Encryption भी दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -