इस साल ढेरों स्मार्टफोन हुए लॉन्च, लेकिन इन फोन ने अपने अनोखे डिजाइन से लोगो का दिल जीत लिया
नथिंग फ़ोन 1 : नथिंग फोन 1 ने सभी को याद दिलाया कि स्मार्टफोन डिजाइन इनोवेशन अभी खत्म नहीं हुआ है. यह साल का सबसे यूनिक फोन था, इसका डिजाइन अनोखा है. इसमें एलईडी स्ट्रिप्स के साथ सेमी-पारदर्शी बैक पैनल डिज़ाइन दिया गया है. हालांकि बाद में इस फोन को लेकर यूजर्स ने कई शिकायतें भी की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिक्सेल 7 सीरीज और पिक्सेल 6a : Google Pixel 7 सीरीज़ और Pixel 6a को भी यूनिक डिजाइन के साथ पेश किया गया. इनमें कुछ इनोवेटिव नहीं, लेकिन इनका डिजाइन काफी क्लासी था.
वीवो वी25: 2022 में, वीवो भी उन ब्रांड्स की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने अनोखे डिजाइन के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. वीवो ने कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ वीवो वी25 प्रो स्मार्टफोन पेश किया. दरअसल, इस स्मार्टफोन का कलर सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर एक अलग शेड में बदल जाता है.
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा : सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा सबसे शानदार फोन में से एक है जिसे कोई भी खरीदना चाहेगा. इसमें पीछे की तरफ कोई कैमरा मॉड्यूल नहीं है और कंपनी ने एक साफ-सुथरा लुक देने के लिए सिर्फ सेंसर को पीछे की तरफ रखा है.
रियलमी जीटी 2 प्रो : रियलमी जीटी 2 प्रो एक और फोन है जिसने लोगो का काफी ध्यान खींचा है. इसमें एक यूनिक टेक्सचर वाला बैक पैनल दिया गया है, जो सफेद कैनवास के समान सुंदर दिखता है. कंपनी ने कहा कि यह डिजाइन पेपर से प्रेरित है. यह सुनने में वाकई अजीब लगता है लेकिन यही सच है. आप इसके बैक पैनल पर पेंसिल का इस्तेमाल करके कुछ भी ड्रॉ कर सकते हैं और स्केच को मिटाने के लिए इरेज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बैक पर मैट फिनिश है जिससे बेहतरीन ग्रिप मिलती है. इसे प्योर व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -