स्कैमर्स की अब खैर नहीं! सरकार का 100 दिनों का एक्शन प्लान तैयार, ऐसे करेंगे डील
सरकार ने कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन यानी CNAP सर्विस को 100 दिनों में शुरू करने का एलान किया है. इसमें फ्रॉड करने वालों के नंबर को ब्लॉक कर लिया जाएगा. इस तरह के मामलों की शिकायत के लिए एक नोडल एजेंसी बनाई जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोडल एजेंसी को नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी के नाम से जाना जाएगा. सरकार का कहना है कि किसी भी तरह के फ्रॉड को समय रहते पहचान लेना ही जरूरी है, तभी उसे ब्लॉक किया जा सकेगा.
1 अगस्त से ही देशभर में कॉलर आईडी सिस्टम लागू किया जा सकता है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सरकार की तरफ से 13 मिलियन संदिग्ध सिम कार्ड को ब्लॉक किया गया है.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि सरकार ने 70 हजार प्वाइंट ऑफ सेल मशीन को डिस्कनेक्ट किया है. करीब 1.56 लाख हैंडसेट से फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, जिन्हें बंद कर दिया गया.
ईटी की रिपोर्ट में आगे कहा गया है सरकार ने इस साल करीब 200K फेक एसएमएस हैंडल को बंद कर दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -