एक्सप्लोरर
100x के ज़ूम सपोर्ट के साथ एंट्री मारेगा Infinix Note 50 Pro+! इस दिन हो सकता है लॉन्च, जानें डिटेल्स
Infinix Note 50 Pro+: Infinix जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. दरअसल, कंपनी Note 50 Pro+ को लॉन्च करने वाली है.

Infinix जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. दरअसल, कंपनी Note 50 Pro+ को लॉन्च करने वाली है. इस फोन के बारे में नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन 20 मार्च को वैश्विक स्तर पर लॉन्च हो सकता है.
1/7

इस डिवाइस की लाइव इमेज लीक हो चुकी हैं जिससे इसके पूरे डिज़ाइन का खुलासा हुआ है. Infinix ने इस महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया में Note 50 और Note 50 Pro के साथ Note 50 Pro+ 5G को पेश किया था.
2/7

रिपोर्ट के अनुसार, यह स्मार्टफोन "ArmorAlloy" बिल्ड के साथ आएगा और इसमें 50MP का पेरिस्कोप कैमरा दिया जाएगा जो 100x ज़ूम को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा, इसमें JBL द्वारा ट्यून किया गया ऑडियो सिस्टम और "One Tap Infinix AI" फीचर देखने को मिलेगा.
3/7

इस फोन के साथ कंपनी अपने नए True Wireless Stereo (TWS) ईयरबड्स और एक स्मार्ट रिंग भी लॉन्च कर सकती है. Infinix Note 50 Pro+ 5G का कैमरा मॉड्यूल ऑक्टागोनल शेप में होगा जिसे लग्ज़री कारों के एयर इंटेक्स, डायमंड कटिंग इफेक्ट और हाई-एंड ज्वेलरी ब्रांड Harry Winston से प्रेरित बताया जा रहा है.
4/7

इसका "ArmorAlloy" फ्रेम एक फ्लैट डिजाइन के साथ आएगा और इसमें वही HyperCasting मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस इस्तेमाल किया जाएगा जो Infinix Note 50 Pro 4G में देखा गया था. फोन के दाएं किनारे पर पावर बटन मौजूद होगा, जबकि वॉल्यूम बटन बाईं ओर दिए जाएंगे.
5/7

निचले हिस्से में सिम ट्रे, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और "Sound by JBL" लोगो होगा, जो इसके ऑडियो ट्यूनिंग की पुष्टि करता है. ऊपरी हिस्से में सेकेंडरी माइक्रोफोन, IR ब्लास्टर और एक अतिरिक्त स्पीकर ग्रिल देखने को मिलेगी.
6/7

One-Tap Infinix AI फीचर से फोन की परफॉर्मेंस और प्रोडक्टिविटी को बेहतर बनाया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Infinix Note 50 Pro+ की कीमत ग्लोबल मार्केट में $500 (लगभग ₹43,400) से कम हो सकती है.
7/7

हालांकि, इंडोनेशिया में लॉन्च के दौरान कंपनी ने इसकी आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया था. अब देखना होगा कि 20 मार्च को इसके ग्लोबल लॉन्च पर कंपनी क्या घोषणा करती है.
Published at : 20 Mar 2025 05:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
