iPhone को टक्कर देगा Nothing का नया स्मार्टफोन! जानें लॉन्च डेट और फीचर्स
Nothing Phone 3 को 4 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के टीजर के अनुसार, इस फोन में कई इनोवेटिव फीचर्स होंगे. इसमें AI-आधारित नए फीचर्स के साथ iPhone जैसा एक्शन बटन दिया जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppiPhone 16 में पहली बार जो एक्शन बटन पेश किया गया, उसने इसे अन्य प्रीमियम स्मार्टफोन्स से अलग बनाया. माना जा रहा है कि Nothing Phone 3 भी इसी ट्रेंड को फॉलो करेगा.
जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. वहीं प्रो वेरिएंट में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी.
प्रो वेरिएंट में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा. वहीं, ये फोन 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज विकल्प के साथ आ सकता है.
माना जा रहा है कि इस फोन के बैक पैनल पर Glyph इंटरफेस होगा जिसमें कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
कंपनी ने अभी तक कीमत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 45,000 रुपये हो सकती है. वहीं, इसका प्रो वेरिएंट 55,000 रुपये की कीमत में उतारा जा सकता है.
Nothing Phone 3 का यूनिक डिजाइन, iPhone जैसे फीचर्स (जैसे एक्शन बटन), और प्रीमियम स्पेसिफिकेशन्स इसे iPhone के लिए एक मजबूत प्रतिद्वंदी बना सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -