OnePlus 13 के इन 5 फीचर्स के आगे फेल है iPhone 16? खरीदने से पहले जानें अंतर
OnePlus 13 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है. जबकि iPhone 16 के अंदर A18 चिपसेट मिलता है. Oneplus 13 में Qualcomm का फ्लैगशिप प्रोसेसर है जो कि Geekbench के 9,494 स्कोर के साथ एप्पस के 8,027 स्कोर से आगे है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppOnePlus 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. जिसमें 50MP Telephoto कैमरा लेंस है और 50-50MP हाई रेजोल्यूशन और अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है. दूसरी ओर iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप हैं जिसमें की प्राइमरी कैमरा 48MP अल्ट्रावाइड लेंस हैं और सेकेंडरी कैमरा 12MP का हैं. इसमें जूमिंग के लिए अलग से कोई कैमरा लेंस नहीं दिया गया है.
iPhone 16 में जहां एक्शन बटन देखने को मिलता है तो OnePlus 13 में ऐसा कोई भी बटन नहीं दिया गया है.
बैटरी और चार्जिंग के मामले में OnePlus बहुत आगे है क्योंकि इसमें 6000mAh की डुअल सेल बैटरी 100W की SUPERVOOC चार्जिंग के साथ आती है इसमें 50W AIRVOOC का सपोर्ट भी मिलता है.
iPhone 16 में Li-Ion 3561mAh की बैटरी दी गई है जो आपके डेली टास्क को पूरा कर देगी और एक दिन का बैटरी बैकअप दे देगी यह स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 25W MagSafe का सपोर्ट भी मिलता है जबकि 15W wireless(Qi2) सपोर्ट भी है.
वैसे तो दोनों फोन अलग-अलग OS को सपोर्ट करते है लेकिन वहीं हार्डवेयर के मामले में OnePlus 13 बाजी मार जाता है. जबकि एप्पल इंटेलिजेंस और फिजिकल एक्शन बटन्स के साथ अपनी सिक्योरिटी के दम पर ज्यादा आगे दिखता है.
वनप्लस 13 की कीमत आईफोन 16 के मुकाबले बहुत किफायती है. जहां iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है, वहीं वनप्लस 13 की कीमत 69,999 रुपये से शुरू होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -