9 दिसंबर को एंट्री मारेगा Redmi Note 14 Series! AI फीचर्स से होगा लैस, जानें डिटेल्स
इस सीरीज में कंपनी Redmi Note 14 5G, Note 14 Pro 5G, और Note 14 Pro+ 5G जैसे तीन मॉडल्स उतार सकती है. बता दें कि सितंबर में यह सीरीज चीन में लॉन्च हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाना जा रहा है कि इस सीरीज के सभी मॉडल्स में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया जा सकता है. ये डिस्प्ल 120Hz के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. इसके अलावा इन मॉडल्स में AI फीचर्स भी मौजूद रहेंगे.
इसके अलावा Pro+ मॉडल में MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट प्रोसेसर दिया जाएगा. वहीं दूसरी ओर Pro मॉडल में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मौजूद होगा.
Redmi Note 14 Pro+ में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा होगा.
Redmi Note 14 Pro में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. हालांकि इस मॉडल में टेलीफोटो लेंस के स्थान पर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा हो सकता है.
Redmi Note 14 Pro+ में 6,200mAh की बैटरी होगी जो 90W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. वहीं, Redmi Note 14 Pro में 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 44W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
हालांकि इनकी कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं माना जा रहा है कि इनका डिजाइन चीन में लॉन्च हुए मॉडल्स जैसा ही होगा.
Redmi Note 14 Series के बाजार में आने के बाद यह फोन कई स्मार्टफोन्स को टक्कर देने में भी सक्षम होगा. इसके अलावा इसमें AI फीचर्स भी दिए जाएंगे जो कई कार्यों को काफी आसान बना देगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -