एक्सप्लोरर
लॉन्च से पहले लीक हो गई Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत! हो सकता है iPhone 16 Pro से भी महंगा, जानें डिटेल्स
Samsung Galaxy S25 Edge: Samsung Galaxy S25 Edge काफी समय से चर्चा में बना हुआ है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपना लेटेस्ट सीरीज Samsung Galaxy S25 को लॉन्च किया था.

Samsung Galaxy S25 Edge काफी समय से चर्चा में बना हुआ है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपना लेटेस्ट सीरीज Samsung Galaxy S25 को लॉन्च किया था. इस इवेंट में कंपनी ने Samsung Galaxy S25 Edge को भी दिखाया था. इसके बाद से ही इस फोन की चर्चा बनी हुई है. अब इस फोन के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है.
1/7

यह फोन भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS (Bureau of Indian Standards) पर भी देखा जा चुका है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन सैमसंग का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा और इसकी कीमत iPhone 16 Pro से अधिक हो सकती है.
2/7

सैमसंग की Galaxy S25 सीरीज में पहले से मौजूद अन्य मॉडल्स की तरह इस डिवाइस में भी Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके अलावा, इसमें कई फीचर्स Samsung Galaxy S25 Ultra के समान हो सकते हैं.
3/7

Android Headlines की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन की कीमत EUR 1,200 (लगभग ₹1,13,400) से EUR 1,300 (लगभग ₹1,22,900) के बीच हो सकती है. तुलना करें तो iPhone 16 Pro की भारत में शुरुआती कीमत ₹1,19,900 रखी गई थी.
4/7

हैंड्स-ऑन वीडियो लीक में इस फोन के साथ Samsung Galaxy Z Fold 6 को भी देखा गया है. फोन में सिरेमिक बैक पैनल दिया जाएगा और इसकी मोटाई 5.48mm होगी. कंपनी इसे फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट के बिना लॉन्च कर सकती है.
5/7

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.66 इंच का AMOLED पैनल मिलेगा, जिस पर Corning Gorilla Glass Victus 2 की सुरक्षा होगी. यह फोन 200MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आ सकता है जो Samsung Galaxy S25 Ultra के समान होगा.
6/7

इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जाएगा, लेकिन टेलीफोटो कैमरा नहीं मिलेगा. सैमसंग के जाने-माने टिप्स्टर PandaFlash ने सोशल मीडिया पर इसके कैमरा फीचर्स को लेकर जानकारी साझा की थी.
7/7

फोन में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो 25W वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित OneUI 7 पर काम करेगा. डिवाइस में 12GB तक की रैम मिलने की संभावना है जिससे यह मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर साबित होगा.
Published at : 20 Mar 2025 07:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
