2025 में Smartphones में होने वाले हैं ये 5 बड़े बदलाव!
स्मार्टफोन में AI और मशीन लर्निंग का ज्यादा उपयोग होगा. वॉयस असिस्टेंट और पर्सनल AI अब अधिक स्मार्ट और उपयोगकर्ता की आदतों के अनुसार काम करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्मार्टफोन में नए प्रकार की बैटरियां, जैसे सॉलिड-स्टेट बैटरियां, उपयोग की जाएंगी जो ज्यादा क्षमता वाली होंगी और मिनटों में चार्ज हो सकेंगी.
स्मार्टफोन कैमरा में 200MP या उससे ज्यादा का रिजॉल्यूशन, नाइट विजन, और 3D रिकॉर्डिंग जैसी तकनीकें शामिल होंगी. यह DSLR कैमरों की बराबरी करेंगे.
5G के साथ-साथ स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी होगी, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में बिना नेटवर्क के भी कॉल और मैसेज भेजना संभव होगा.
स्मार्टफोन में होलोग्राम डिस्प्ले की सुविधा होगी, जिससे 3D प्रोजेक्शन के जरिए वीडियो कॉल और वर्चुअल मीटिंग्स और भी प्रभावशाली बनेंगी.
स्मार्टफोन का निर्माण अधिक टिकाऊ और रीसाइक्लेबल सामग्री से होगा, जो पर्यावरण के लिए बेहतर होगा.
स्मार्टफोन में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल चेक करने की तकनीकें सीधे डिवाइस में इंटीग्रेट होंगी. AR और VR फीचर्स का व्यापक उपयोग होगा, जिससे गेमिंग और वर्चुअल एक्सपीरियंस और भी बेहतर होंगे.
स्मार्टफोन मॉड्यूलर डिजाइन के साथ आएंगे, जिससे उपयोगकर्ता कैमरा, बैटरी, या स्टोरेज को अपनी जरूरत के अनुसार बदल सकेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -