Year Ender 2024: भारत में इस साल लॉन्च हुए ये टॉप-8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, धांसू कैमरा और दमदार प्रोसेसर से हैं लैस, जानिए कीमत
iPhone 16 सीरीज का टॉप वेरिएंट iPhone 16 Pro Max मौजूदा समय में मार्केट का सबसे महंगा फोन है. अगर आप इसके 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को खरीदते हैं तो आपको 1,44,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. ये फोन A18 Pro चिपसेट से लैस है और इसमें 6.90 इंच की डिस्प्ले दी गई है. साथ ही फोन के रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इस फोन में 48+12+48 MP का कैमरा मिलता है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSamsung Galaxy S24 Ultra इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. अगर आपको बड़े साइज का स्मार्टफोन पसंद है तो आप इस फोन की तरफ जा सकते हैं. इस फोन में 6.80 इंच की डिस्प्ले दी गई है. Samsung Galaxy S24 Ultra को खरीदने के लिए आपको कम से कम 1,29,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, कैमरे की बात करें तो इस फोन के रियर में आपको 200MP + 12MP + 50MP + 10MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. साथ ही फ्रंट में आपको 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है.
OnePlus ने OnePlus 12R स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया था और इसकी कीमत ₹39,445 है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5,500 की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. OnePlus 12R स्मार्टफोन Iron Gray, Cool Blue और Electric Violet कलर में उपलब्ध है.स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच की LTPO4 AMOLED स्क्रीन 1264 x 2780 रिज़ॉल्यूशन के साथ उपलब्ध है.
Oppo Find X8 Pro में 6.78 इंच की AMOLED Infinite View डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलता है. ये फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये फोन धूल और पानी से भी खराब नहीं होता है. इस फोन का वजन 215 ग्राम है. Oppo Find X8 Pro में Mediatek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया हुआ है. साथ ही ये फोन 16GB रैम और 256/512GB स्टोरेज विकल्प के साथ उतारा गया है. Oppo Find X8 Pro में कंपनी ने 50MP का Sony LYT808 प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. इसके साथ ही इसमें एक 50MP का अल्ट्रावाइड सैमसंग कैमरा और एक 50MP का टेलिफोटो लेंस दिया हुआ है. डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का सोनी सेंसर मौजूद है. फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 99,999 रुपये है.
iQOO 13 5G ने भारतीय बाजार में हाल ही में एंट्री मारी है. ये फोन IP69 रेटिंग के साथ आता है. साथ ही ये फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है. स्मार्टफोन में 1TB तक की स्टोरेज और 16GB तक की रैम दी गई है. इस फोन के रियर में 50+50+50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. साथ ही सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. iQOO 13 5G (लीजेंड, 12GB RAM, 256GB स्टोरेज) की अमेजन पर इस समय कीमत 54,999 रुपये है.
Vivo X200 Pro को कंपनी ने अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया है. इसमें आपको मीडियाटेक का Dimensity 9400 चिपसेट मिलता है. वहीं, फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा मिलता है जिसमें 200MP + 50MP + 50MP का सेंसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन लेजर आटोफोकस के साथ आता है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. वहीं, फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. Vivo X200 Pro की अमेजन पर कीमत ₹94,999 है.
Realme GT 7 Pro को कंपनी ने एआई पावरहाउस का नाम दिया है. इसका मतलब है कि कंपनी ने अपने इस नए फोन में बहुत सारे एआई फीचर्स दिए हैं. हालांकि, रियलमी के इस नए फोन के स्पेसिफिकेशन्स पर गौर करें तो कंपनी ने इसमें 6.78 इंच की 8T LPTO Samsung Eco2 1.5K OLED पंच होल स्क्रीन दी है, जिसके लिए कंपनी ने कई बड़े-बड़े दावे भी किए हैं. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स है. फोन के डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी दी जा रही है. फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके पिछले हिस्से पर कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसका पहला कैमरा 50MP IMX906 OIS सेंसर के साथ आता है. वहीं, फोन का दूसरा बैक कैमरा 50MP IMX882 पेरिस्कोप लेंस के साथ आता है. वहीं, फोन का तीसरा बैक कैमरा 8MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. इस फोन में रियलमी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है. अमेजन पर इसकी कीमत ₹59,998 है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -